
अलवर। Video Viral: भाजपा सांसद एवं तिजारा से विधानसभा प्रत्याशी बालकनाथ रविवार को लोगों को मतदान के प्रति सभा में जागरूक कर रहे थे। वह इतने आगे बढ़ गए कि बेतुके बोल कह बैठे। उन्होंने कहा कि यदि गांव में 1440 वोट हैं तो यहां 1450 पड़ेंगे। बाद में चुनाव आयोग अपने स्तर से इसकी जांच करता रहे। विपक्षी दलों ने इसे मुद्दा बनाते हुए भाजपा पर बूथ कैप्चरिंग के आरोप लगाए हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उधर, एसडीएम तिजारा ने बालकनाथ को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। सांसद तिजारा के गोठड़ा गांव में सभा कर रहे थे। उन्होंने पहले तो सभी ग्रामीणों को मतदान के प्रति जागरूक किया ताकि वोट प्रतिशत बढ़ सकें। इसके आगे बयान दिया जिसको विपक्षी नेताओं ने मुद्दा बना लिया। बताते हैं कि जिला प्रशासन के पास भी ये वीडियो पहुंचा है। सांसद ने बाद में सफाई दी कि वह लोगों को वोट के प्रति जागरूक कर रहे थे। उनकी भावना गलत नहीं थी। बूथ पर पूरा सरकारी अमला रहता है तो ऐसे में कैसे कोई कैप्चरिंग कर सकता है?
Published on:
24 Oct 2023 07:54 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
