10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

VIDEO: हल्की बारिश में ही सामान्य चिकित्सालय के बाहर फिर भरा पानी

अलवर शहर में शुक्रवार को हुई थोड़ी सी बारिश ने नगर निगम की जल निकासी व्यवस्था की पोल खोल दी। बारिश अधिक नहीं थी, लेकिन इसके बावजूद अलवर के सामान्य चिकित्सालय के बाहर सड़क पर पानी भर गया

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर शहर में शुक्रवार को हुई थोड़ी सी बारिश ने नगर निगम की जल निकासी व्यवस्था की पोल खोल दी। बारिश अधिक नहीं थी, लेकिन इसके बावजूद अलवर के सामान्य चिकित्सालय के बाहर सड़क पर पानी भर गया, जिससे मरीजों और उनके परिजनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

बारिश के बाद अस्पताल के मुख्य गेट के पास जलभराव की स्थिति बन गई, जिससे अस्पताल में आने-जाने वाले मरीजों को कीचड़ और गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ा।

स्थानीय लोगों का कहना है कि हर बार थोड़ी सी बारिश होते ही यहां यही स्थिति बन जाती है। जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने से गंदा पानी सड़क पर फैल जाता है। इससे संक्रमण फैलने का खतरा भी बना रहता है। समस्या को लेकर नगर निगम अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकाल सका है। लोगों ने मांग की है कि अस्पताल जैसे अति संवेदनशील स्थान पर जलभराव की समस्या का स्थायी हल निकाला जाए।