26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: झमाझम बारिश से बदला मौसम, आने वाले दिनों में बारिश का अलर्ट  

अलवर शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को झमाझम बारिश हुई। हरसौली में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया। लोगों को इस बारिश ने बड़ी राहत दी है।

less than 1 minute read
Google source verification

बारिश (फोटो - पत्रिका)

अलवर शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को झमाझम बारिश हुई। हरसौली में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया। लोगों को इस बारिश ने बड़ी राहत दी है। सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे और दोपहर बारिश शुरू हो गई। बारिश से जहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई, वहीं सड़कों पर बहते पानी ने बरसात का असली अहसास करा दिया।


बारिश के कारण लोगों ने राहत की सांस ली और गर्मी से जूझ रहे बच्चों, बुजुर्गों व कामकाजी लोगों को सुकून मिला। बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव की स्थिति भी बनी, लेकिन लोग मौसम के ठंडा होने से खुश नजर आए। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक ऐसे ही हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनी हुई है।

अगर ऐसा हुआ तो यह किसानों के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकता है। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों पहले तक तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ था, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा था। लेकिन आज की बारिश ने लोगों को गर्मी से बड़ी राहत दी है।

यह भी पढ़ें:
सिलीसेढ़ झील को मिलने वाला है खास दर्जा, यह है वजह

बड़ी खबरें

View All

अलवर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग