इस मानसून सीजन में अलवर जिले ने पिछले 24 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 980 मिमी बारिश दर्ज की है, जबकि जिले की औसत वार्षिक वर्षा 555 मिमी है। इस भारी बारिश के कारण जिले के प्रमुख जलाशयों और बांधों में पानी की अच्छी आवक हुई है। लेकिन जयसमंद बांध मानसून विदा होने के साथ ही खाली होता जा रहा है। बांध में अब सिर्फ कुछ ही पानी बचा है। बांध के इतनी जल्दी खाली होने का प्रमुख कारण यहां ज्यादा संख्या में बोरिंग और सिंचाई होना बताया जा रहा है। अलवर की जीवन रेखा माने जाने वाले जयसमंद बांध में पिछले कई वर्षों बाद इस मानसून पानी की अच्छी आवक देखी गई। इस साल जयसमंद में 11 फीट पानी की आवक हुई थी। बांध का इतनी जल्दी खाली होना चिंता की बात है।