
भारत सरकार द्वारा संचालित 'विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान' के तहत 9 व 10 जनवरी को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर कैम्पों का आयोजन होगा। जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 9 जनवरी को पंचायत समिति कठूमर की ग्राम पंचायत कालवाडी व सालवाडी एवं 10 जनवरी को ग्राम पंचायत मंगोलाकी व सौंखरी में कैम्प आयोजित होंगे।
इसी प्रकार 9 जनवरी को पंचायत समिति गोविंदगढ़ की ग्राम पंचायत नसवारी व खेडामहमूद एवं 10 जनवरी को ग्राम पंचायत फाहरी व खरसनकी में, 9 जनवरी को पंचायत समिति रामगढ की ग्राम पंचायत चौरोटीपहाड व केसरोली एवं 9 जनवरी को ही ग्राम पंचायत नंगलीमेघा व सैंथली तथा 10 जनवरी को ग्राम पंचायत ढाढोली व बहाला तथा 10 जनवरी को ही ग्राम पंचायत मिलकपुर व खेडका में।
9 जनवरी को पंचायत समिति राजगढ की ग्राम पंचायत टहला व घेवर तथा 9 जनवरी को ही ग्राम पंचायत सुरेर व नीमला तथा 10 जनवरी को ग्राम पंचायत मल्लाना व राजौरगढ़ एवं 10 जनवरी को ही ग्राम पंचायत मोतीवाडा व राजपुरबडा में कैम्प आयोजित होंगे।
उन्होंने बताया कि एक दिन में दो कैम्प आयोजित होंगे तथा वैन मध्यान्ह पूर्व के कैम्प में पहुंचकर योजनाओं का प्रचार प्रसार करेगी। इसके पश्चात वैन मध्यान्ह पश्चात में आयोजित कैम्प में जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी कैम्प प्रातः 9 बजे से सांय 6 बजे तक आयोजित होंगे।
Published on:
09 Jan 2024 11:15 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
