
भारत सरकार द्वारा संचालित 'विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान' के तहत आज और कल जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर कैम्पों का आयोजन होगा। जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 11 जनवरी को पंचायत समिति कठूमर की ग्राम पंचायत समूंची व कुट्टीनसाहबदास एवं 12 जनवरी को ग्राम पंचायत डोरोली व बहरामपुर में कैम्प आयोजित होंगे।
इसी प्रकार 11 जनवरी को पंचायत समिति गोविन्दगढ की ग्राम पंचायत रामबास व तालडा एवं 12 जनवरी को ग्राम पंचायत भैसडावत व सैमला खुर्द में, 11 जनवरी को पंचायत समिति रामगढ की ग्राम पंचायत बगडमेव व बगडराजपूत एवं 12 जनवरी को ग्राम पंचायत जातपुर व बाम्बोली में, 11 जनवरी को पंचायत समिति उमरैण की ग्राम पंचायत सावडी व उमरैण एवं 12 जनवरी को ग्राम पंचायत माचडी व पलखडी तथा
ग्राम पंचायत जटियाना व ठेकडा में, 11 जनवरी को पंचायत समिति राजगढ की ग्राम पंचायत तिलवाड व खोहदरीबा एवं 11 जनवरी को ही ग्राम पंचायत बीघोता व नाथलवाडा तथा 12 जनवरी को ग्राम पंचायत टोडाजयसिंहपुर व बलदेवगढ तथा 12 जनवरी को ही ग्राम पंचायत सकट व कुण्डला में कैम्प आयोजित होंगे।
उन्होंने बताया कि एक दिन में दो कैम्प आयोजित होंगे तथा वैन मध्यान्ह पूर्व के कैम्प में पहुंचकर योजनाओं का प्रचार प्रसार करेगी। इसके पश्चात वैन मध्यान्ह पश्चात में आयोजित कैम्प में जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी कैम्प प्रातः 9 बजे से सांय 6 बजे तक आयोजित होंगे।
Published on:
11 Jan 2024 11:34 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
