16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिले में आज व कल इन जगहों पर होंगे कैंप आयोजित

Vikas Bharat Sankalp Yatra Camp विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान' के तहत आज व कल जिले के क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर आयोजित होंगे कैंप। जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि जिले के

less than 1 minute read
Google source verification
dgg.jpg

viksit bharat sankalp yatra camps

विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान' के तहत आज व कल जिले के ग्रामीणों क्षेत्रों में विभिन्न स्थानों पर आयोजित होंगे कैंप। जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 3 जनवरी को पंचायत समिति कठूमर की ग्राम पंचायत अडौली व जटवाडा एवं 4 जनवरी को ग्राम पंचायत सहांडी व भनोखर में कैम्प आयोजित होंगे।

इसी प्रकार 3 जनवरी को पंचायत समिति लक्ष्मणगढ की ग्राम पंचायत दीवली व रसूलपुर एवं 4 जनवरी को ग्राम पंचायत टोडानागर व खोहरा मलावली में, 3 जनवरी को पंचायत समिति रामगढ की ग्राम पंचायत खोह व खिलौरा एवं 4 जनवरी को ग्राम पंचायत खालसा नगर व बीजवा में, 3 जनवरी को पंचायत समिति मालाखेडा की ग्राम पंचायत गून्दपुर व सालपुर एवं 4 जनवरी को ग्राम पंचायत दादर व महुआखुर्द में, 3 जनवरी को पंचायत समिति उमरैण की ग्राम पंचायत चांदोली व अकबरपुर एवं 4 जनवरी को ग्राम पंचायत बख्तपुरा व डहलावास में, 3 जनवरी को पंचायत समिति रैणी की ग्राम पंचायत टहटडा व भूडा एवं 4 जनवरी को पंचायत समिति राजगढ की ग्राम पंचायत फिरोजपुर व पलवा में, 3 जनवरी को पंचायत समिति थानागाजी की ग्राम पंचायत सीलीबावडी व भीकमपुरा एवं 4 जनवरी को ग्राम पंचायत किशोरी व क्यारा में कैम्प आयोजित होंगे।

उन्होंने बताया कि एक दिन में दो कैम्प आयोजित होंगे तथा वैन मध्यान्ह पूर्व के कैम्प में पहुंचकर योजनाओं का प्रचार प्रसार करेगी। इसके पश्चात वैन मध्यान्ह पश्चात में आयोजित कैम्प में जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी कैम्प प्रातः 9 बजे से सांय 6 बजे तक आयोजित होंगे।