15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के तहत ऐसे ले लाभ

विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान' के तहत जिलेभर में, केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी के साथ हाथों-हाथ वंचित पात्र लाभार्थियों का हो रहा है पंजीयन।

less than 1 minute read
Google source verification
fg.jpg

विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान' के तहत जिलेभर में, केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी के साथ हाथों-हाथ वंचित पात्र लाभार्थियों का हो रहा है पंजीयन। जिले में विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान के तहत केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी आमजन को पहुंचाने के लिए 8 प्रचार वाहन से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को जागरूक किया गया। शिविर भी लगाए गए।

लोगों ने योजनाओं का लाभ उठाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया। जिले में नगर निगम के महापौर घनश्याम गुर्जर, आयुक्त मनीष कुमार फौजदार ने विकसित भारत यात्रा वैन की पूजा कर स्वागत किया। कैम्प में उन्होंने मौजूद सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आमजन को विकसित भारत संकल्प की शपथ दिलाई। पंजाब नेशनल बैंक की ओर से विकसित भारत संकल्प यात्रा के कैलेंडर का भी विमोचन किया।

इसके बाद प्रताप बांध पर कैम्प आयोजित हुआ। वहीं, ग्रामीण स्तर पर पंचायत समिति कठूमर की ग्राम पंचायतों में शिविर लगाए गए। इस मौके पर जिला रसद अधिकारी मनीषा लेघा, नगर निगम के सहायक अभियंता नरेंद्र शर्मा, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक आदि रहे।