राजगढ़ राजकीय महाविद्यालय में “राजस्थान दिवस (30 मार्च) के गौरवमयी अवसर पर महाविद्यालय प्रांगण में प्राचार्य प्रो. के. एल. मीना ने छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को राजस्थान की महान परम्पराओं का सम्मान करते हुए राज्य के विकास एवं खुशहाली में सक्रिय भागीदार बनने, महिलाओं, युवाओं, किसानों, श्रमिकों और वंचित वर्गों के सम्मान, अधिकारों और सशक्तिकरण के लिए कार्य करने, राज्य को सुदृढ, स्वच्छ, हरित और आत्मनिर्भर प्रदेश बनाने के प्रयास करने की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर प्रो. पी. एम. मीना, प्रो. देशराज वर्मा, प्रो. पी.सी. मीना, प्रो. जगफूल मीना, प्रो. आँचल मीना, प्रो. मीनाक्षी मीना, प्रो. रचना जैन, प्रो. संजय बमणावत, लेखाधिकारी दिनेश शर्मा एवं विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:
VIDEO: थियेटर की अपनी पहचान है, यह कभी खत्म नहीं हो सकता- हिमानी शिवपुरी