अलवर. अलवर के नवनियुक्त जिला कलक्टर अविचल चतुर्वेदी ने सोमवार शाम कार्यभार ग्रहण किया। वे शाम करीब 7 बजे मिनी सचिवालय पहुंचे। यहां अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराना है। इस समय वे सिर्फ चुनाव से जुड़े कामों पर फोकस करेंगे। इसके लिए समय-समय पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही अधिकारियों से चुनाव संबंधी अपडेट और पुलिस अधीक्षक से कानून व्यवस्था के संबंध जानकारी लेकर सही तरीके से चुनाव कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव में आदर्श आचार संहिता की पालना के साथ ही मतदाताओं के लिए बूथ पर सही व्यवस्था करने, पोलिंग पार्टी का गठन व उनके प्रशिक्षण सहित तमाम व्यवस्थाएं यथा संभव बेहतर करने का प्रयास करेंगे। इसके साथ ही मीडिया व आमजन से मिले फीडबैक पर प्रतिक्रिया देकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वहीं, नए जिलों में चुनाव की जिम्मेदारी पर उन्होंने कहा कि नए जिलों की चुनाव संबंधी व्यवस्थाओं में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है। हमें सभी व्यवस्थाएं बेहतर तरीके से करनी होगी। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर उत्तम सिंह शेखावत एवं एडीएम सेकंड संतोष मीना सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।