28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अलवर

एसडीओ ने एकाएक ऐसा क्या कर दिया कि….चार दिन बाद कस्बे की गलियां हो गई रोशन….देखे वीडियो

अलवर. जिले के खैरथल कस्बे में एसडीओ ने एकाएक ऐसा क्या कर दिया कि चार दिन बाद कस्बे की गलियां फिर से रोशन हो गई। असल में अंधेरे में डूबी कस्बे की गलियां चार दिन बाद स्ट्रीट लाइटों के जलने पर रोशन हुई है। जिससे आमजन ने राहत की सांस ली है। स्ट्रीट लाइटों के बंद होने के चलते पूरा कस्बा अंधेरे में था। जिससे आमजन परेशान था।

Google source verification

अलवर. जिले के खैरथल कस्बे में एसडीओ ने एकाएक ऐसा क्या कर दिया कि चार दिन बाद कस्बे की गलियां फिर से रोशन हो गई। असल में अंधेरे में डूबी कस्बे की गलियां चार दिन बाद स्ट्रीट लाइटों के जलने पर रोशन हुई है। जिससे आमजन ने राहत की सांस ली है। स्ट्रीट लाइटों के बंद होने के चलते पूरा कस्बा अंधेरे में था। जिससे आमजन परेशान था।

गौरतलब है कि नगरपालिका खेरली पर 91 लाख का बिल बकाया होने के चलते निगम की ओर से स्ट्रीट लाइटों का कनेक्शन काट दिया गया था। मामले में नगर पालिकाध्यक्ष संजय गीजगढिय़ा ने रविवार को उपखंड अधिकारी को पत्र लिखकर विद्युतापूर्ति सुचारू कराने को कहा। जिसमें विद्युत निगम की ओर से अरबन सेस और यूडी टैक्स का समायोजन नहीं करने एवं पत्र लिखने के बाद भी जानकारी निगम ने पालिका को उपलब्ध नहीं करा एक तरफा कार्रवाई करते हुए स्ट्रीट लाइट का कनेक्शन काट देने की जानकारी दी। पालिकाध्यक्ष ने स्ट्रीट लाइट कनेक्शन जुड़वाने का आग्रह किया। इस पर उपखण्ड अधिकारी ने कलक्टर से निर्देश प्राप्त कर अधिशासी अभियंता से बात कर रोड लाइट चालू करवाई। इधर मामले में एसडीओ लाखन सिंह गुर्जर का कहना है कि विद्युत निगम अभियंताओं ने बिल बकाया होना बताया है। मामले में कलक्टर से निर्देश प्राप्त कर अधिशासी अभियन्ता से बात कर फिलहाल विद्युतापूर्ति सुचारू कराई है। स्थाई समाधान के लिए दोनों पक्षों के साथ बैठक की जाएगी।