8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अलवर की तीन विधानसभाओं का चुनाव कौन कराएगा

भरतपुर, जयपुर ग्रामीण व दौसा लोकसभा में लगने वाली अलवर की तीन विधानसभाओं के लोकसभा चुनाव अलवर प्रशासन कराएगा। उसी के अनुसार तैयारियां चल रही हैं। ईवीएम भेजने से लेकर अधिकारी-कर्मचारियों की तैनाती यहीं से होगी। मतगणना अपनी-अपनी लोकसभाओं में होंगी।

less than 1 minute read
Google source verification

अलवर

image

susheel kumar

Mar 17, 2024

अलवर की तीन विधानसभाओं का चुनाव कौन कराएगा

अलवर की तीन विधानसभाओं का चुनाव कौन कराएगा

भरतपुर, जयपुर ग्रामीण व दौसा लोकसभा में लगने वाली अलवर की तीन विधानसभाओं के लोकसभा चुनाव अलवर प्रशासन कराएगा। उसी के अनुसार तैयारियां चल रही हैं। ईवीएम भेजने से लेकर अधिकारी-कर्मचारियों की तैनाती यहीं से होगी। मतगणना अपनी-अपनी लोकसभाओं में होंगी।
जिले की 11 विधानसभाओं में से 3 विधानसभाएं दूसरी लोकसभाओं में आती हैं। बानसूर विधानसभा जयपुर ग्रामीण, कठूमर भरतपुर में और थानागाजी विधानसभा दौसा लोकसभा में आती है। अब तक लोगों को यही लग रहा था कि दूसरे जिले ही तीन विधानसभाओं के चुनाव कराएंगे लेकिन चुनाव आयोग के मुताबिक अलवर प्रशासन के पास ये जिम्मेदारी रहेगी। इन विधानसभाओं में 900 से अधिक अधिकारी व कर्मचारी तैनात किए जाएंगे। सुरक्षा कर्मियों की संख्या भी इन विधानसभाओं में करीब 1500 होगी।

27.50 लाख हैं वोटर
विधानसभा चुनाव में 2710 बूथ बनाए गए थे। अब तक यही बूथ हैं। इन बूथों पर 27.50 लाख लोग वोट डालेंगे। कठूमर, बानसूर, थानागाजी में वोटरों की संख्या 9 लाख से ज्यादा है। बाकी आठ विधानसभाओं में वोटर करीब 18 लाख हैं।
खैरथल-तिजारा, कोटपूतली-बहरोड़ की कमान भी अलवर के पास
नए जिले खैरथल-तिजारा व कोटपूतली-बहरोड़ हैं। इन जिलों में भी चुनाव अलवर प्रशासन ही कराएगा। करीब 4 हजार ईवीएम अलवर के पास आई हैं। कानून व्यवस्था बनाने की जिम्मेदारी अपनी-अपनी होगी। वहां के अधिकारियों की चुनाव में ड्यूटी अलवर प्रशासन लगाएगा।

कठूमर, बानसूर, थानागाजी विधानसभाओं के चुनाव कराने की जिम्मेदारी अलवर के पास रहेगी। ईवीएम भेजने से लेकर कर्मचारी भी यहीं से तैनात होंगे। मतगणना इन विधानसभाओं की अलवर में नहीं होगी।
- वीरेंद्र वर्मा, उप जिला निर्वाचन अधिकारी