25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुंडला में संत बाबा के मेले में पहलवानों ने दिखाया दम

कलाकारों ने भजनों के माध्यम से बाबा की महिमा का गुणगान किया।

less than 1 minute read
Google source verification

सकट. क्षेत्र के कुंडला गांव की डूंगरी स्थित संत बाबा के स्थान पर वार्षिक मेला भरा। दर्शनों के लिए कई क्षेत्रों से श्रद्धालु पहुंचे और मंदिर में प्रसाद चढ़ा कर परिक्रमा की। मत्था टेक मन्नत मांगी।

यूथ मंडल कुंडला अध्यक्ष राजेंद्र मीणा ने बताया कि अलसुबह से देर शाम तक मेला चलता रहा। इससे पहले रात्रि जागरण किया गया। कलाकारों ने भजनों के माध्यम से बाबा की महिमा का गुणगान किया। हवन पूजन, ढांचा दंगल व भंडारे का आयोजन किया। ढांचा दंगल में हरिसिंह धौलान व विक्रम मेजोड एण्ड पार्टी ने धार्मिक व पौराणिक कथाओं की प्रस्तुतियां देकर मंत्रमुग्ध कर दिया। मेले में कुश्ती दंगल भी हुआ। इसमें पहलवानों ने दम दिखाया। अंतिम कुश्ती लक्ष्मणगढ़ के पहलवान रामवीर सैनी व तालाब टहला के पहलवान रामावतार गुर्जर के बीच हुई। जिसमें रामवीर सैनी विजेता रहे। विजेता को अतिथियों ने सम्मानित किया। इस मौके पर कमलेश मीणा, छोटेलाल मीणा, पूरण टीपूडा, फैलीराम, मुकेश, इंद्राज, सुनील, राहुल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।