10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

अलवर में उत्साह के साथ मनाया योग दिवस, जिले भर में कार्यक्रम आयोजित

International Yoga Day अलवर आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। इसी के तहत अलवर जिले भर में इंदिरा गांधी स्टेडियम, मूसी महारानी की छतरी, बायोडायवर्सिटी पार्क, सरिस्का, कम्पनी गार्डन सहित सभी उपखंड कार्यालय मुख्यालयों और ग्राम पंचायतों पर योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम

International Yoga Day अलवर आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। इसी के तहत अलवर जिले भर में इंदिरा गांधी स्टेडियम, मूसी महारानी की छतरी, बायोडायवर्सिटी पार्क, सरिस्का, कम्पनी गार्डन सहित सभी उपखंड कार्यालय मुख्यालयों और ग्राम पंचायतों पर योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किए गए।

जिले का मुख्य कार्यक्रम इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित हुआ, जिसमें केंद्रीय वन मंत्री भूपेंद्र यादव ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।


इस अवसर पर उन्होंने योग को जीवन शैली का अनिवार्य हिस्सा बताते हुए सभी उपस्थित लोगों को योग अपनाने और नियमित अभ्यास करने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है, बल्कि मानसिक संतुलन और आंतरिक शांति भी प्रदान करता है।


कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वर्चुअल संबोधन भी स्टेडियम में उपस्थित जनसमूह को दिखाया गया, जिसमें उन्होंने योग को वैश्विक एकता और स्वास्थ्य का माध्यम बताया।


कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे, सरकारी कर्मचारी, सामाजिक संगठनों के सदस्य और आम नागरिकों ने भाग लिया। प्रशिक्षित योग गुरुओं की निगरानी में योगाभ्यास कराया गया।


विभिन्न योग आसनों के साथ-साथ प्राणायाम और ध्यान भी किया गया।


जिलेभर में लोगों ने सामूहिक रूप से योग कर न सिर्फ स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता दिखाई, बल्कि भारत की प्राचीन परंपरा को वैश्विक मंच पर मजबूती से रखने का संदेश भी दिया।

यह भी पढ़ें:
VIDEO: जब कलेक्टर आर्तिका शुक्ला का महिलाओं ने किया नाच-गाकर स्वागत, देखें ये वीडियो