10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

योग दिवस: जिंदगी को तनाव मुक्त रहकर और खुशहाली से जीना चाहिए

राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना, स्काउट गाइड, खेल विभाग एवं हार्टफुलनेस संस्था के संयुक्त तत्वावधान में 11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग एवं ध्यान सत्र का आयोजन किया गया।

महाविद्यालय में योग दिवस पर योगाभ्यास

राजकीय महाविद्यालय राजगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना, स्काउट गाइड, खेल विभाग एवं हार्टफुलनेस संस्था के संयुक्त तत्वावधान में 11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग एवं ध्यान सत्र का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. के. एल. मीना ने की।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में सभी ने प्रधानमंत्री के संबोधन का सजीव प्रसारण देखा। उसके पश्चात हार्टफुलनेस के रामकिशोर सैनी, योगा ट्रेनर द्वारा उपस्थित लोगो को ध्यान एवं योग का अभ्यास करवाया। प्राचार्य ने वर्तमान में बिगड़ते रिश्तों को सुधारने एवं तनाव प्रबंधन में ध्यान तथा योग के महत्व पर प्रकाश डाला।

प्राचार्य ने कहा कि इस पृथ्वी पर हम अस्थायी तौर पर जन्मे हैं, अतः हमें इस जिंदगी को तनाव मुक्त रहकर और खुशहाली से जीना चाहिए। कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त शैक्षणिक, अशैक्षणिक कर्मचारी, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं स्काउट के स्वयंसेवकों ने उत्साह से भाग लिया।

यह भी पढ़ें:
VIDEO: जब कलेक्टर आर्तिका शुक्ला का महिलाओं ने किया नाच-गाकर स्वागत, देखें ये वीडियो