8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Alwar Road Accident: ससुराल से लौट रहा था युवक, पिकअप ने मारी जोरदार टक्कर, झाड़ियों में मिला शव

पुलिस ने बताया कि धारा सिंह जाटव पुत्र लीलू राम निवासी जोगी नंगला जो कि ससुराल छिलोडी से गांव आ रहा था, जिसे हल्दीना रोड स्थित लीली की बगीची के पास तेज गति से आ रही एक पिकअप ने टक्कर मार दी।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Rakesh Mishra

Dec 05, 2024

alwar road accident

File Photo

Alwar Accident News: मालाखेड़ा थाना क्षेत्र में हल्दीना रोड पर लीली की बगीची के पास एक पिकअप की टक्कर से बाइक सवार मौत हो गई। इसके बाद पिकअप में सवार लोग शव को उठाकर ले गए और दूसरे स्थान पर झाड़ियों में पटक दिया। वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने पर इस घटना का पता चला।

पुलिस ने बताया कि धारा सिंह जाटव पुत्र लीलू राम निवासी जोगी नंगला जो कि ससुराल छिलोडी से गांव आ रहा था। जिसे हल्दीना रोड स्थित लीली की बगीची के पास तेज गति से आ रही एक पिकअप ने टक्कर मार दी, जिससे धारा सिंह की मौके पर से मौत हो गई। रात्रि होने कारण रोड पर आवागमन नहीं होने से पिकअप सवारों ने धारा सिंह के शव को पिकअप में डालकर लक्ष्मणगढ़ रोड स्थित भडभूजा के तिबारे के पास मुख्य रोड से हट झाड़ियों में पटक दिया और फरार हो गए। यह सारा घटनाक्रम लीली की बगीची पर दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

दो वाहनों में हुई भिड़ंत, छह घायल

वहीं अलवर शहर के अबेडकर सर्किल से भगतसिंह सर्किल के बीच स्थित स्कीम-दो कॉलोनी के कट पर मंगलवार देर रात दोनों वाहनों की आमने-सामने की तेज भिड़ंत हो गई। दोनों वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त रहे। दोनों गाड़ियों के एयरबैग खुलने से लोगों की जान बच गई। हादसे में एक बालिका समेत छह जने घायल हुए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जानकारी के अनुसार शहर के स्कीम-एक निवासी सोमेश पुत्र सुरेन्द्र मंगलवार रात करीब पौने 11 बजे अपनी पत्नी गुंजन और एक साल की बेटी यशस्वी के साथ कार में सवार होकर स्कीम-दो कॉलोनी जा रहे थे।

जैसे ही उन्होंने अपनी कार स्कीम-दो के कट की तरफ घुमाई वैसे ही सामने से तेज रफ्तार में आ रही एसयूवी ने टक्कर दे मारी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन आगे से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में सोमेश, उनकी पत्नी और बेटी तथा एसयूवी में सवार बानसूर निवासी युवक आदी, सचिन व नीरज घायल हो गए। गनीमत रही कि दोनों गाड़ियों के एयरबैग खुल गए, जिससे दोनों वाहनों में सवार लोगों की जान बच गई और उन्हें ज्यादा चोटें नहीं आई। हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली थाने के एएसआई सुनील कुमार मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

यह भी पढ़ें- Bharatpur Crime: परिजन निमंत्रण देने गए, चोरों ने सूने मकान में कर दिया हाथ साफ, पॉश कॉलोनी में हुई वारदात