Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bharatpur Crime: परिजन निमंत्रण देने गए, चोरों ने सूने मकान में कर दिया हाथ साफ, पॉश कॉलोनी में हुई वारदात

पीड़ित ने बताया कि चोर आलमारी से 10 हजार रुपए की नकदी, एक सोने की अंगूठी एवं अन्य छोटे मोटे सामान चोरी कर ले गए

less than 1 minute read
Google source verification
Bharatpur Crime News

Bharatpur Crime News: भरतपुर शहर की पॉश कॉलोनी कृष्णा नगर स्थित एक मकान में दोपहर करीब एक बजे बदमाश हजारों का माल पार कर ले गए। परिजन रिश्तेदारों को निमंत्रण देने गए थे। जानकारी के मुताबिक शहर की कृष्णा नगर कॉलोनी निवासी जय प्रकाश बजाज पुत्र केदारनाथ बजाज ने बताया कि दिल्ली में उनके पुत्र गौरव के यहां मांगलिक कार्यक्रम है।

इसके लिए वे बुधवार को दोपहर करीब एक बजे परिवार सहित भरतपुर के सूर्या सिटी में रह रहे अपने रिश्तेदारों को निमंत्रण देने के लिए गए थे, जहां से निमंत्रण देकर करीब डेढ़ घंटे बाद करीब ढाई बजे वापस घर कृष्णा नगर लौटे तो देखा, घर के बाहर भीड़ जमा थी।

दरअसल, पत्नी की सहेलियां रोजाना की तरह उनके पास मिलने आईं तो उन्हें घर का दरवाजा खुला दिखाई दिया, जब वे अंदर गईं तो देखा आलमारियों का सामान बिखरा पड़ा था। देखते ही समझ में आ गया कि घर में चोरों ने हाथ साफ कर दिया है। जब हम वापस आए और जांच पड़ताल की तो पता चला चोर आलमारी से 10 हजार रुपए की नकदी, एक सोने की अंगूठी एवं अन्य छोटे मोटे सामान चोरी कर ले गए हैं।

यह भी पढ़ें- अलवर में अवैध खनन रोकने गई टीम पर हमला, सरकारी वाहन में तोड़फोड़; जब्त जेसीबी-ट्रैक्टर छुड़ा ले गए आरोपी