28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Alwar News: दोस्त ने सुनाई दर्दनाक कहानी, कहा- अचानक देव का पैर फिसला और वह पानी में गिर गया.. मैं चिल्लाता रह गया

मृतक देव शर्मा काली मोरी पुलिया के समीप स्थित एक हॉस्पिटल में काम करता था। देव अपने साथी विपिन के साथ नलदेश्वर धाम गया था।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Rakesh Mishra

Jul 16, 2025

alwar news

मृतक देव शर्मा। फाइल फोटो- पत्रिका

राजस्थान के अलवर शहर के स्कीम नंबर दो की ऑटो मोबाइल मार्केट में रहने वाला एक युवक अपने दोस्त के साथ नलदेश्वर धाम में घूमने गया। वहां नहाते समय पैर फिसलने से वह कुंड में डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान देव पुत्र पंकज शर्मा उर्फ देवराज के रूप में हुई है। वह अपने दोस्त विपिन के साथ नलदेश्वर गया था।

मृतक देव शर्मा काली मोरी पुलिया के समीप स्थित एक हॉस्पिटल में काम करता था। देव अपने साथी विपिन के साथ नलदेश्वर धाम गया था। दोनों कुंड के किनारे खड़े होकर स्नान कर रहे थे। तभी देव शर्मा का पैर फिसल गया और वह पानी मेंं डूब गया। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम और अकबरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुंड से बाहर निकाला।

मृतक के पिता भाजपा कार्यकर्ता, बड़ा भाई जयपुर में बीटेक कर रहा

मृतक देव शर्मा के पिता पंकज शर्मा उर्फ देवराज भाजपा कार्यकर्ता हैं। वे पहले भाजपा के शिवाजी मंडल के उपाध्यक्ष रह चुके हैं। मृतक देव का बड़ा भाई राज जयपुर में बीटेक कर रहा है। पंकज शर्मा उर्फ देवराज का पहले घर के बाहर वाहनों की डेंटिंग-पेंटिंग का काम करते थे। वर्तमान में वे चूड़ी बाजार में काम करते हैं।

भोलेशंकर का भक्त था देव, जल चढ़ाने गया था नलदेश्वर धाम

मृतक देव भोलेशंकर का भक्त था। सावन का महीने होने के कारण वह घर पर यह कह कर गया था कि नलदेश्वर धाम में जल चढ़ाने जा रहा हूं। शाम तक लौट आऊंगा। देव का साथी विपिन भी मीरा अस्पताल में देव के साथ काम करता है। सोमवार को दोनों ने सुबह 8 बजे नाइट ड्यूटी खत्म की और घर जाकर तैयार हुए। इसके बाद नलदेश्वर धाम गए।

बंद रही अस्पताल की शाम की ओपीडी

अस्पताल की शाम की ओपीडी शोक में बंद रही। स्टाफ के कुछ लोग सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंच गए तो कुछ देव के घर पहुंचे। शाम को तीजकी श्मशान घाट पर देव के शव का अंतिम संस्कार किया गया। अस्पताल के डॉ. अनिल सरदाना, डॉ. हार्दिक सरदाना मृतक देव के घर पहुंचे और शोक जताया।

यह वीडियो भी देखें

दोस्त ने सुनाई आंखों देखी

मैं और देव शर्मा मीरा अस्पताल में साथ काम करते थे। सोमवार को हम दोनों की नाइट ड्यूटी थी। ड्यूटी खत्म होने के बाद मंगलवार सुबह 8 बजे हम घर गए और इसके बाद तैयार होकर हम देव की स्कूटी से नलदेश्वर धाम के लिए रवाना हो गए। देव को तैरना नहीं आता था। मैं और देव कुंड के किनारे सीढि़यों के पास खड़े होकर नहा रहे थे। अचानक देव का पैर फिसला और वह पानी में गिर गया। मैंने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो पाया। मेरे चिल्लाने की आवाज सुनकर वहां मौजूद कुछ लोग मदद के लिए दौड़े, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। बाद में एसडीआरएफ की टीम और अकबरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और देव के शव को कुंड से बाहर निकाला।

  • जैसा कि मृतक देव के साथ गए उसके साथी विपिन ने पत्रिका को बताया

कलक्टर की अपील- जलाशयों व नदी के बहाव क्षेत्र में न जाएं

कलक्टर आर्तिका शुक्ला ने जिले में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए जिलावासियों से कहा है कि जलाशयों, बांधों, पहाड़ों, जोहड़, झरनों व नदियों के बहाव क्षेत्र व बरसाती नालों से दूर रहें। तेज बहाव की स्थिति में सड़क व पुलिया पार करने की कोशिश नहीं करें। जलभराव की स्थिति में निचले क्षेत्रों के लोग सुरक्षित स्थानों पर जाएं।