राजस्थान में अलवर जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को सर्पदंश से एक युवक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुशालगढ़ गांव में 25 वर्षीय युवक दीपू गुर्जर सुबह अपनी दुकान पर था। इस दौरान बारिश के कारण दुकान में घुसे एक जहरीले सांप ने उसे काट लिया।
सांप के काटते ही उसके परिजन और ग्रामीण उसे अस्पताल ले जाने की बजाय गांव के मंदिर में झाड़-फूंक कराने ले गए। वहां जब युवक की हालत ठीक नहीं हुई, तो करीब तीन घंटे बाद उसे सामान्य चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डाॅ. इशांत ने कहा कि अगर समय रहते युवक को अस्पताल पहुंचाया जाता, तो उसकी जान बचाई जा सकती थी। अंधविश्वास के कारण अस्पताल लाने में हुई देरी ही युवक की मौत का कारण बनी।
यह वीडियो भी देखें
गौरतलब है कि इससे पहले पाली के सादड़ी थाना क्षेत्र लाटाड़ा ग्राम में कृषि कार्य करते सर्पदंश से एक गर्भवती विवाहिता की बांगड़ अस्पताल में उपचार दौरान मौत हो गई थी। छह माह पूर्व ही उसकी शादी हुई थी। उसके 3 माह का गर्भ था। परिजनों की सूचना पर एएसआई भगवान सिंह ने बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचकर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया था।
Updated on:
16 Jun 2025 05:09 pm
Published on:
16 Jun 2025 05:04 pm