12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पांच बच्चों के सिर से उठा पिता का साया, गांव में नहीं जले चूल्हे; शादी में शामिल होने से पहले आई मौत

Alwar Road Accident: अलवर जिले के मालाखेड़ा में स्टेट हाईवे 44 पर बाइक सवार पिता-पुत्री को एक बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में पिता की मौके पर ही मौत हो गई।

2 min read
Google source verification

अलवर

image

Anil Prajapat

May 07, 2025

Malakheda-road-accident

अलवर। जिले के मालाखेड़ा में स्टेट हाईवे 44 पर बाइक सवार पिता-पुत्री को एक अन्य बाइक सवार ने टक्कर मार दी। हादसे में पिता की मौके पर ही मौत हो गई तथा पुत्री व दूसरा बाइक सवार घायल हो गया। पिता की मौत से पांच बच्चों के सिर से साया उठ गया।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को दोपहर साढ़े बारह बजे बडेर निवासी पचास वर्षीय भीकम सिंह पुत्र तेज सिंह अपनी पुत्री मोनिका के साथ बाइक से बडेर से मालाखेड़ आ रहा था। श्याम गंगा मालाखेड़ा स्टेट हाईवे-44 पर मालाखेड़ा की तरफ से आ रहे एक अन्य बाइक चालक ने भीकम सिंह को टक्कर मार दी, जिससे भीकम सिंह उछलकर दूर सडक़ पर जा गिरा और उनका सिर फट गया। इससे उनकी मौत हो गई। हादसे में पुत्री मोनिका घायल हो गई।

लोगों की सूचना पर 108 एंबुलेंस से मालाखेड़ा अस्पताल पहुंचाया। डॉ. कैलाश चंद सैनी ने बताया कि सडक़ दुर्घटना में भीकम सिंह का सिर बुरी तरह फट गया तथा अंदरुनी चोट लगने से उनकी मौत हो गई तथा मोनिका गंभीर घायल हो गई जिसका उपचार किया गया। वहीं दूसरी बाइक पर सवार गोरकी पुत्र विजय सिंह निवासी तिलकपुर थाना लक्ष्मणगढ़ को अलवर रेफर कर दिया। मालाखेड़ा पुलिस ने बताया कि मृतक भीकम सिंह का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया।

यह भी पढ़ें: सरिस्का में अगले महीने से चलेंगी 30 इलेक्ट्रिक बसें, पांडुपोल पहुंचने में लगेंगे मात्र 40 मिनट

गांव में नहीं जले चूल्हे

बडेर निवासी मदन सिंह, दिलीप सिंह, छोटू सिंह, गजेंद्र सिंह ने बताया मृतक भीकम सिंह किराने की दुकान से परिवार का पालन पोषण करता था। चार लड़की तथा एक छोटा लड़का है, जो पूर्ण रूप से स्वस्थ नहीं है। परिवार में अन्य कोई संसाधन नहीं है। मंगलवार को गांव में चूल्हे नहीं चले और परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है।


यह भी पढ़ें

जयपुर में अब नहीं धंसेगी सड़कें, 80 लाख रुपए की लागत से यहां शुरू हुआ काम