
बहरोड़ (अलवर)। थाना क्षेत्र के ग्राम खोहरी निवासी संजय उर्फ मुन्ना खोहरी पुत्र जगराम की धुलण्डी पर गांव के हनुमान मन्दिर के पास गाड़ी में सवार होकर आए चार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार ग्राम खोहरी में मंगलवार को मेला था। जहां पर शाम को गांव का युवक संजय उर्फ मुन्ना खोहरी गया हुआ था। इसी दौरान चार बदमाश गाड़ी में सवार होकर आए। वहां पर संजय उर्फ मुन्ना खोहरी के साथ बैठ कर हुक्का पीने लगे ओर बातों में उलझा लिया मौका देख एक साथी ने उस पर लगातार चार गोलियां दाग दी। गोली लगने से संजय उर्फ मुन्ना खोहरी की मौके पर ही मौत हो गई। बदमाश जाते समय धमकी भी दे गए वहीं एक साथी को छोड़ मौके पर छोड़कर फरार हो गए।
जैसे ही गोलियों की आवाज सुन लोग वहां पहुंचे तो संजय खून से लथपथ संजय मिला। ग्रामीण उसे बहरोड़ के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक जिला परिषद प्रत्याशी भी रहा है। हत्या की वारदात के बाद भिवाडी एसपी अनिल कुमार बेनीवाल मंगलवार देर रात को ही बहरोड़ थाने पर पहुंचे ओर स्थानीय पुलिस अधिकारियों से घटना की जानकारी ली।
पुरानी रंजिश के चलते दिया वारदात को अंजाम
संजय उर्फ मुन्ना खोहरी की हत्या को गांव व बहरोड़ थाने का हिस्ट्रीशीटर अजय खोहरी पुत्र रामनिवास ने पुरानी रंजिश के चलते अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार वर्ष 2017 में एक ग्रामीण जनप्रतिनिधि से पैसे मांगने के मामले में अजय खोहरी को बदमाशों ने मारपीट कर निम्भोर के जंगलों में पटक दिया था। अजय उसके लिए संजय को जिम्मेदार मानता था। उस घटना का बदला लेने के लिए अजय खोहरी ने संजय उर्फ मुन्ना खोहरी से कुछ दिन पूर्व पुन सुलह की ओर मंगलवार रात करीब सवा आठ बजे से साढ़े आठ बजे के बीच मन्दिर के पास ही गोली मारकर हत्या कर दी। गाड़ी लेकर फरार हो गए।
हत्यारों की गिरफ्तारी पर उडे़ ग्रामीण
हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीण शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाने पर बुधवार को अडे रहे। वहीं घटना के विरोध में प्रदर्शन किया। वहीं ग्रामीण मौके पर भिवाडी एसपी अनिल कुमार बेनीवाल को बुलाने की मांग करने लगे। जिसके बाद दोपहर करीब बारह बजे भिवाडी एसपी जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे ओर ग्रामीणों व मृतक के परिजनों को आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया उसके बाद ग्रामीण राजी हुए। जिसके बाद परिजनों ने बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज करवाने के लिए रिपोर्ट दी।
हत्या कर हरियाणा फरार हुए बदमाश
खोहरी निवासी संजय उर्फ मुन्ना की हत्या कर बदमाश हरियाणा में भाग गए। जिनकी गाड़ी हरियाणा बॉर्डर के आसपास लगे हुए सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है।
बदमाशों ने लाइव आकर ली हत्या की जिम्मेदारी
हत्या के बाद बदमाशों ने सोशल मीडिया पर लाइव वीडियो डाल कर कहा कि हमारा भाई था संजय उर्फ मुन्ना, उसने गलत किया जिसके कारण उसकी हत्या की। वीडियो में दिख रहे अजय खोहरी व रवि बेग़पुर ने गाली देते हुए कहा कि संजय उर्फ मुन्ना खोहरी के सिर में उन्होंने छह गोलियां दाग दी है और उन्होंने ही घटना को अंजाम दिया है।
बदमाशों को जल्द से जल्द किया जाएगा गिरफ्तार
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। घटना में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीमें लगी हुई है। बदमाशों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
अनिल कुमार बेनीवाल, भिवाड़ी एसपी
Published on:
08 Mar 2023 06:56 pm
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
