25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस डॉक्टर की भाभी बड़ी नेता हैं, फिर भी गुंडों ने किया ऐसा काम…

पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद जिले में रंगदारी मांगने वाले अपराधियों पर कोई नियंत्रण नहीं हो पा रहा है

2 min read
Google source verification
AMBEDKAR NAGAR

अम्बेडकर नगर. पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद जिले में रंगदारी मांगने वाले अपराधियों पर कोई नियंत्रण नहीं हो पा रहा है। जिले के इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत इलतेफात गंज के निवासी एक नामी डॉक्टर से फोन पर जान से मारने की धमकी देकर अज्ञात बदमाश ने पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। रंगदारी मांगने की यह घटना 28 फरवरी की हैं, जिसमें डॉक्टर ने फोन पर धमकी मिलने के बाद थाना इब्राहिमपुर में इसकी शिकायत की थी। लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बजाय ऐसे ही छानबीन के आश्वासन देकर डॉक्टर को टरका दिया था कि दिन बीत जाने के बाद कब डॉक्टर ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा से की तब जाकर कहीं पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

बताते चलें कि नगर पंचायत इलतेफात गंज की अध्यक्ष शौकत जहां के देवर डॉ. बेलाल अहमद क्षेत्र के नामी गिरामी डाक्टर हैं, जिनकी इलतेफातगंज बाजार में बड़ी नर्सिंग होम है। डॉ बेलाल के मोबाइल फोन पर 28 फरवरी को अप्रह्नलगभग साढ़े तीन बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर पांच लाख की रंगदारी की मांग की थी और फिरौती की रकम न देने पर जान से मारने की धमकी देते हुए कहा था कि तुम मैनेज नहीं कर रहे हो। बताए हुए स्थान पर जहां पांच लाख रुपये भिजवा देना। ऐसा नहीं करने पर अंजाम भुगतने की भी धमकी दी गयी थी।

पहले भी दी जा चुकी है फिरौती की धमकी

डॉ. बेलाल को धमकी देने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी उन्हें दो बार धमकी दी जा चुकी है, जिसमें एक बार 5 अप्रैल 2013 को मोबाइल फोन से लाखों रुपये की फिरौती मांगी गई थी, जिसमें डॉ बेलाल ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था और इस मामले में तहकीकात कर पुलिस ने एक शातिर अपराधी अनंत राम यादव को पकड़ कर जेल भेजा था, जिसमे अदालत से सुनवाई के बाद सजा भी हो चुकी है और अनंतराम जेल में है। इसके अलावा एक साल बाद पुनः एक अज्ञात व्यक्ति ने डॉ. बेलाल से रंगदारी फोन पर मांगी, जिसमे भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच की, तो इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के ही अलन पुर गांव का ही एक शातिर अपराधी इमदाद वेग का नाम सामने आया। पुलिस ने इमदाद वेग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जो इस समय जमानत पर बाहर है।

डॉ. बेलाल ने जताई जान के खतरे की आशंका

इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के एक संभ्रांत व्यक्ति डॉ. बेलाल को लगातार इस तरह से धमकी देकर वसूली करने के प्रयास में भले ही दो बार पहले धमकी देने वाले पकड़े गए हों, लेकिन जिस तरह से इस डाक्टर को निशाना बनाया जा रहा है, वह चिंता का विषय है। डॉ बेलाल ने बताया कि अपराधियों की इस धमकी से वे और उनका परिवार वेहद डरा हुआ है। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मिलकर जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है। थानाध्यक्ष इब्राहिमपुर अरविंद पांडेय ने बताया कि पुलिस जांच कर रही है और जल्द ही धमकी देने वाला सलाखों के पीछे होगा।