अम्बेडकर नगर

Ambedkar Nagar: एक प्राथमिक विद्यालय में दो युवकों का शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी, एक फंदे से लटका तो दूसरा जमीन में पड़ा मिला

Ambedkar Nagar: अंबेडकर नगर जिले में एक दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर एक प्राथमिक विद्यालय में दो युवकों के शव मिले हैं। एक का जमीन पर पड़ा था। तो दूसरे का पेड़ से लटका हुआ था। जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

2 min read
अहरौली थाना

Ambedkar Nagar: अंबेडकर नगर जिले के भियूरा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के परिसर में बुधवार की सुबह दो युवकों के शव स्कूल परिसर में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। एक युवक का शव पेड़ से लटक रहा था। तो दूसरे का जमीन पर पड़ा था। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है।

Ambedkar Nagar: अंबेडकर नगर जिले के अहरौली थाना के गांव भियूरा स्थित प्राथमिक विद्यालय के परिसर में बुधवार की सुबह दो युवकों के शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। शव पाये जाने को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे थे। कुछ लोगों का कहना था कि हत्या करने के बाद आत्महत्या का रूप देने के लिए ऐसा किया गया है। फिलहाल अभी दोनों मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। स्थानीय पुलिस ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी तो एसपी केशव कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर पूरे घटनाक्रम का जायजा लिया। पुलिस ने ग्रामीणों और गांव में आई बारात के लोगों से शव की पहचान करने की कोशिश किया। लेकिन दोनों युवकों का कोई पता नहीं चल सका। घटनास्थल से पुलिस को कोल्ड ड्रिंक की बोतल भी मिली है। जिसे कब्जे में लेकर जांच के लिए भेजा गया है।

जांच में जुटी पुलिस, शव की अभी तक नही हो सकी पहचान

पुलिस का कहना है कि का एंगल से पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल सकेगा। पुलिस आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी खंगाल रही है। ताकि शवों की शिनाख्त की जा सके।

Updated on:
21 May 2025 06:22 pm
Published on:
21 May 2025 06:21 pm
Also Read
View All

अगली खबर