
पुलिस पर हमला करने वाले ग्रामीणों की बढ़ी मुसीबत, 12 नामजद और 65 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज
अम्बेडकर नगर. अज्ञात वाहन से कुचल कर हुई युवक की मौत के बाद लाश को रखकर सड़क पर जाम किया गया। ग्रामीणों की तरफ से पुलिस पर हमला कर तीन पुलिस कर्मी के घायल कर देने और पुलिस वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी किये जाने के मामले में पुलिस ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। पुलिस पर हमला करने वाले ग्रामीणों में 12 नामजद और 65 अज्ञात लोगों के खिलाफ महरुआ थाने में मुकदमा दर्ज किया है।
इस तरह हुआ था पुलिस पर हमला
सोमवार की रात में जिले के महरुआ थाना क्षेत्र में एक वाहन से कुचल के एक स्थानीय युवक की मौत हो गई थी। दुर्घटना में हुई मौत से नाराज ग्रामीण बड़ी संख्या में लाश को सड़क पर रखकर सड़क जाम कर दिया था। सड़क जाम खुलवाने गई महरुआ थाने की पुलिस और डायल-100 के लोग पुलिस वाहनों के साथ मौके पर पहुंच कर जाम खुलवाने के प्रयास कर रहे थे कि इसी बीच भीड़ पुलिस पर हमलावर हो गई और पथराव शुरू कर दिया, जिसमे तीन पुल्स कर्मियों को चोट आने के साथ साथ महरुआ थाने और डायल -100 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए है। मामला किसी तरह शांत होने के बाद पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा कायण कराया है।
पुलिस की दहशत में ग्रामीण गांव छोड़कर हुए फरार
पुलिस पर हमले के आरोप में थाना प्रभारी कन्हैया यादव की तरफ जो मुकदमा महरुआ थाने में दर्ज हुआ है, उसमे नामजद अभियुक्तों की तलाश में पुलिस उन्हें ढूढने के लिए उनके गांव में दबिश देना शुरू कर दिया, लेकिन आरोपियों और ग्रामीणों को इसका पहले से ही अंदाजा रहा, जिसके कारण वे दबिश देने से पहले ही फरार हो गए थे और मौके से पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा। बताया जाता है कि इस समय गांव में केवल महिलाएं और बच्चे बचे हैं । गांव के सारे पुरुष सदस्य पुलिस की कार्रवाई के दहशत के कारण फरार हैं।
Published on:
25 Sept 2018 08:34 am
बड़ी खबरें
View Allअम्बेडकर नगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
