
सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार के दूसरे कार्यकाल में अपराधियों से लेकर हिस्ट्रीशीटर पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में शनिवार को अंबेडकरनगर के बसखारी थाना क्षेत्र के अशरफपुर किछौछा में टॉप टेन हिस्ट्रीशीटर पर पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने गैंगस्टर एक्ट के तहत 14 (1) के तहत कार्रवाई करते हुए करीब 15 लाख कीमत एक मकान को कुर्की की है। वहीं इस घटना के बाद से आसपास में अफरा तफरी का माहौल हो गया। बता दें कि हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम व गैंगस्टर समेत कुल पांच अपराधिक मुकदमा दर्ज है। इसके साथ ही हिस्ट्रीशीटर का नाम टॉप टेन अपराधी की सूची में शामिल है।
गैंगस्टर पर पहले से दर्ज थे तीन मुकदमे
बता दें कि बसखारी थाना क्षेत्र के अशरफपुर किछौछा निवासी अजमेरी पुत्र कलामतुल्लाह के खिलाफ पुलिस और राजस्व विभाग ने कार्रवाई की है। दरअसल अजमेरी के खिलाफ गोवध निवारण अधिनियम के तहत तीन मुकदमा पंजीकृत है। इसके साथ ही अजमेरी के खिलाफ आपराधिक कृत्य की पुलिस को लगातार सूचनाएं भी मिल रही थीं। पूरे इलाके में गैंगस्टर के खिलाफ लोगों में इतना खौफ था कि कोई भी उसके खिलाफ गवाही नहीं देना चाहता था। यहीं कारण था कि वह आपराधिक कृत्य कर के अवैध संपत्ति अर्जित कर रहा था। जिसे देखते हुए बसखारी पुलिस ने अजमेरी के खिलाफ शिकंजा कसते हुए गैंगस्टर के आरोप में मुकदमा पंजीकृत किया था।
जिलाधिकारी की स्वीकृति के बाद एक्शन
गौरतलब है कि पुलिस ने गैंगस्टर अजमेरी के करीब 15 लाख रुपए की कीमत के मकान को चिन्हित कर जिलाधिकारी से गैंगस्टर एक्ट के तहत 14 (1) की कार्रवाई के लिए अनुमोदन किया था। राजस्व विभाग की जांच पड़ताल के बाद जिलाधिकारी ने कार्रवाई के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी। तहसीलदार टांडा बंसराज व थानाध्यक्ष श्रीनिवास पांडेय समेत अन्य राजस्व व पुलिस कर्मचारी अजमेरी के घर पहुंच गए तथा डुग्गी मुनादी कर मकान के क्रय विक्रय पर रोक लगा दिया।
Published on:
26 Jun 2022 02:38 pm
बड़ी खबरें
View Allअम्बेडकर नगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
