22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीजेपी की महिला विधायक के पति और भतीजे का हो चुका है मर्डर, अब जेठ को मिली धमकी

BJP विधायक के परिवार पर एक बार फिर मंडराए खतरे के बादल, जेठ को मिली जान से मारने की धमकी...

3 min read
Google source verification
BJP MLA Sanju Devi brother in law threat to kill ambedkar nagar news

बीजेपी की महिला विधायक के पति और भतीजे का हो चुका है मर्डर, अब जेठ को मिली धमकी

अम्बेडकर नगर. भारतीय जनता पार्टी की विधायक श्रीमती संजू देवी के परिवार पर एक बार फिर खतरे के बादल मंडराने लगे हैं। इस बार उनके जेठ वेद प्रकाश गुप्ता को जान से मारने की धमकी मोबाइल पर मैसेज भेज कर दी गई है। इस धमकी के बाद से परिवार के लोग सहमे हुए हैं।

मोबाइल पर मैसेज से मिली धमकी

जिले के अलीगंज थाने में वेद प्रकाश गुप्ता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। दर्ज मुकदमे के अनुसार किसी अज्ञात व्यक्ति ने वेद प्रकाश गुप्ता के मोबाइल पर मैसेज से धमकी दी है। जिसमें कहा गया है कि विधायक संजू देवी के पति रामबाबू गुप्ता और भतीजे राम मोहन गुप्ता की हत्या के मुकदमे की पैरवी अगर बंद नही की, तो अंजाम रामबाबू जैसा ही किया जाएगा और वेद प्रकाश गुप्ता को भी जान से हाथ धोना पड़ेगा।


विधायक पति की हत्या में वादी मुकदमा है वेद प्रकाश

टाण्डा विधानसभा क्षेत्र की भाजपा विधायक संजू देवी के परिवार की मुसीबतें कम होने का नाम नही ले रही हैं। इस परिवार पर उस समय मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा जब संजू देवी के पति रामबाबू गुप्ता की हत्या 2013 में कर दी गई थी। हत्याकांड में तत्कालीन सपा विधायक अजीमुल हक पहलवान का नाम भी जोड़ा गया था। हालांकि उस समय प्रदेश में सपा की सरकार होने के कारण अजीमुल हक पर कोई कार्रवाई नही हुई और उन्हें क्लीन चिट दे दी गई थी।
दोबारा उसी साल 2013 में रामबाबू गुप्ता की हत्या के मुकदमे के प्रमुख गवाह राम मोहन गुप्ता को भी मेडिकल स्टोर की दुकान में भीड़ भरे एरिया में गोली मारकर हत्या कर दी गई और इस मामले में भी अन्य नाम के साथ एक बार फिर विधायक अजीमुल हक पहलवान का नाम सामने आया और अजीमुलहक के खिलाफ भी हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ। लेकिन इस बार भी पुलिस ने उन्हें क्लीन चिट दे दी थी, जिसको लेकर विधायक संजू देवी का परिवार एक लंबे समय तक अपने ही घर के बाहर धरने पर बैठा रहा।

अब तक नहीं मिला न्याय

संजू देवी के परिवार को न्याय दिलाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ 2013 से लगातार टाण्डा आकर विरोध प्रदर्शन करने का प्रयास करते रहे। लेकिन सपा शासन में योगी को कभी टाण्डा आने की अनुमति नहीं दी गई। इस मामले में योगी को केवल एक बार जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन और धरने की अनुमति मिल सकी थी। 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान जनसभा को संबोधित करने आए नरेंद्र मोदी ने मंच से संजू देवी को न्याय दिलाने के लिए वादा किया था, लेकिन केंद्र में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बन गए और प्रदेश में योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बन गए। बावजूद इसके आज तक संजू देवी अपने पति और भतीजे के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए व्याकुल हैं।


पुलिस के लिए ये धमकी बनी चुनौती

विधायक संजू देवी के जेठ को इस बार मिली धमकी ने न सिर्फ उनको और इनके परिवार को हिला दिया है बल्कि पुलिस को एक बार फिर खुला चैलेंज मिला है, क्योंकि इसके पहले भी रामबाबू गुप्ता की हत्या के बाद उनके भतीजे की हत्या उनके घर के सामने दुकान में ही इसलिए कर दी गई थी, क्योंकि भतीजा राम मोहन रामबाबू हत्याकांड का गवाह था। उस समय भी पुलिस काफी चौकन्नी थी और संजू देवी के घर के बाहर ही पुलिस कि सुरक्षा ड्यूटी लगी हुई थी। बावजूद इसके राम मोहन की हत्या कर दी गई थी।

पुलिस के लिए गंभीर चुनौती

इन दोनों हत्याकांडों के मुकदमे की पैरवी कर रहे वादी मुकदमा विधायक संजू देवी के जेठ वेद प्रकाश गुप्ता को उनके मोबाइल पर जिस तरह से जान से मारने की धमकी दी गई है। निश्चित तौर पर यह पुलिस के लिए एक बार फिर गंभीर चुनौती है। अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले का खुलासा कब करती है और इस तरह की धमकी देने वाले कब पुलिस की गिरफ्त में आते हैं।