
बीजेपी की इस महिला विधायक ने दिखाया साहस, अपनी ही सरकार में कर दी शिकायत
अम्बेडकर नगर. प्रदेश और केंद्र सरकार प्रशासनिक व्यवस्था में फैले भ्रष्टाचार को समाप्त कर स्वच्छ प्रशासन देने की लगातार कोशिश करने का दावा तो कर रही है, लेकिन भ्रष्टाचार की जड़ें इतनी मजबूत हो चुकी हैं कि कोई लगाम लगने के बजाए यह और बढ़ता ही जा रहा है। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं में फैले भ्रष्टाचार के कारण गरीबों और आम आदमी को इसका सही से लाभ नहीं मिल पा रहा है। इस भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ जिले के टांडा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की विधायक संजू देवी ने सरकार से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। ऐसा कम ही देखने को मिलता है, जब शासन सत्ता में बैठे लोग मुखर होकर भ्रष्टाचार की सच्चाइ को स्वीकार करने के साथ ही अपनी ही सरकार में इसकी शिकायत करें।
सरकार की योजनाओं का लाभ देने के लिए गरीबों से मची हुई है लूट
केंद्र और प्रदेश सरकार की तरफ से गरीबों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसमे खाद्यान्न, स्वास्थ और आवास जैसी प्रमुख योजनाओं के साथ साथ गरीबों, मजदूरों और किसानों के लिए बीमा योजना भी है। इन कल्याणकारी योजनाओं में ऐसी कोई भी योजना नही है, जिसमे पात्र को लाभ बिना भ्रष्टाचार के आसानी से मिल सके। जिला स्तर से लेकर ब्लाक, नगर पालिका और तहसील स्तर तक फैले बाबुओं और भ्रष्ट अधिकारियों के जाल के कारण बिना सुविधा शुल्क दिए कोई लाभ पाना संभव नही है।
गरीबों को मुफ्त आवास में फैली घूसखोरी की विधायक ने की शिकायत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2022 तक देश मे सभी के पास पक्का मकान होने की घोषणा कर रखी है। इस योजना पर बड़ी तेजी के साथ काम भी हो रहा है और शहरी एवम ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों को इसका लाभ दिया जा रहा है, लेकिन इस लाभ को दिलाने के नाम पर कर्मचारियों द्वारा गरीबों से जमकर वसूली की जा रही है। शहरी आवास योजना के मामले टांडा और अकबरपुर नगर पालिका क्षेत्र में सैकड़ों लाभार्थियों के नाम मुफ्त आवास मिलने की सूची में आने के बाद नगर पालिका के कई कर्मचारी लाभार्थियों के घर पहुँच कर 20 से 25 हजार रुपये की मांग करते हैं और न देने की दशा में उनका आवास निरस्त करने की धमकी देते हैं, जिससे डर कर गरीब पात्र लाभार्थी पैसा दे देता है। यही हाल गांवों का भी है, जहां आवास हो अथवा कृषक दुर्घटना बीमा योजना का लाभ, ग्राम सचिव, लेखपाल और स्वयं उस गांव का प्रधान के द्वारा लाभार्थी से जमकर वसूली करने के कई मामले सामने आए हैं, जिसके कारण सरकार की बड़ी किरकिरी भी हो रही है। गरीबों को मुफ्त आवास योजना में हो रही वसूली की शिकायत टांडा विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती संजू देवी ने नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना से मिलकर करने के साथ ही प्रभावी कार्यवाही की मांग के अलावा नगर क्षेत्रों में गौशाला और अंत्येष्टि स्थल के साथ विकास की कई योजनाओं के सम्बंध में मांग की है।
जिला प्रशासन ने लिया संज्ञान
विधायक संजूदेवी द्वारा मुफ्त आवास योजना में हो रही वसूली की शिकायत शासन में किये जाने की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया और अपर जिलाधिकारी गिरिजेश त्यागी ने आवास योजना में हो रही वसूली करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने का पत्र जारी कर दिया है, जिसमे लाभार्थियों को भी अवगत कराते हुए कहा गया है कि अगर कोई भी व्यक्ति आवास के बदले पैसे की मांग करता है अथवा निर्माण के नाम पर खुद को ठेकेदार बताता है तो ऐसे व्यक्तियों के बारे में तत्काल जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया जाय।
Published on:
02 Oct 2018 11:58 am
बड़ी खबरें
View Allअम्बेडकर नगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
