18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पप्पी के चक्कर में फंस गईं महिलाएं, अब वीडियो हो रहा वायरल

यहां भी महिलाओं के बीच में कूद पड़ी हैं पप्पी मौसी।

2 min read
Google source verification
pappi mausi

अम्बेडकर नगर. पहले फैजाबाद में समाजवादी पार्टी की तरफ नवगठित महा पालिका में प्रथम उम्मीदवार के तौर पर गुलशन बिंदु को मेयर के लिए मैदान में उतारा गया है और अब टांडा नगर पालिका में अध्यक्ष पद के लिए पप्पी मौसी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। पिछड़ी जाति की महिला के लिए आरक्षित इस सीट पर अपना नामांकन पत्र दाखिल करने वाली पप्पी मौसी ने जो अभिलेख चुनाव अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किये हैं उसके अनुसार वे पिछड़ी जाति की महिला के तौर पर मल्लाह/निषाद का जाति प्रमाण पत्र टांडा तहसील से जारी हुआ है।

हालांकि पप्पी मौसी थर्ड जेंडर के रूप में जानी जाती हैं और इसका प्रमाण भी नगर पालिका टांडा की तरफ से दिए गए अदेयता प्रमाण पत्र में भी उल्लिखित है। अदेयता प्रमाण पत्र में पप्पी का पूरा नाम श्रीमती पप्पी (किन्नर) पत्नी हरि राम दर्ज किया गया है।

टांडा नगर पालिका क्षेत्र से अध्यक्ष पद पर पप्पी के नामांकन कराने से यहां के चुनाव के काफी रोचक होने के आसार बढ़ गए हैं। इस क्षेत्र से अभी तक जिन नामों के मैदान में उतारने की चर्चा है, उसमें समाजवादी पार्टी से रेहाना अंसारी, भाजपा से प्रभावती मौर्य, बसपा से सुरैया के अलावा कई अन्य निर्दल महिला प्रत्याशी का नाम चर्चा में चल रहा है, लेकिन पप्पी के नामांकन कराने के बाद से यह चर्चा अब रोचकता में बदल गई है और लोग जगह जगह चटखारे लेकर इस चुनाव की चर्चा करने में जुट गए हैं।


बधाइयां और दुआएं देकर अभी तक करती थी लोगों की भलाई


पिचाले लगभग एक दशक से टांडा में रह रही किन्नर पप्पी का मुख्य पेशा लोगों के घरों में ख़ुशी के मौके पर पहुंच कर नाच गाने के साथ बधाईयां और दुआएं देने का रहा है और यही उनकी जीविका श्रोत भी है, लेकिन अब पप्पी इससे और एक कदम आगे बढ़कर समाज के प्रति अपनी भागीदारी निभाने के लिए इस चुनाव मैदान में उतरी हैं। नामांकन कराने के बाद पप्पी ने कहाकि फिलहाल उनके न कोई भाई भतीजा है और न ही मां बाप हैं। टांडा के लोग ही उनके अपने हैं और इन लोगों की भलाई के लिए ही वे चुनाव लड़ने के लिए मन बनाई हैं। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास होगा कि चुनाव जीतने के बाद वे टांडा नगर पालिका क्षेत्र के गरीबो के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराएं।


चुनाव की वैधानिकता पर उठ रहे हैं सवाल


इस नगर पालिका क्षेत्र से पहली बार किसी किन्नर के चुनाव मैदान में उतरने से लोगों में जहाँ कौतूहल बढ़ गया है, वहीँ चुनाव लड़ने वालों के पक्ष से लगातार इस बात को उठाया जा रहा है कि पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित इस सीट पर कोई किन्नर कैसे चुनाव लड़ सकती है । इसी बात को लेकर जब टांडा नगर पालिका क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी का कार्य देख रहे एस डी एम टांडा नरेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि किसी थर्ड जेंडर के लिए यह व्यवस्था दी गई है कि वह चुनाव में चाहे तो पुरुष के रूप में या फिर महिला के रूप में चुनाव लड़ सकती है। उन्होंने बताया कि टांडा नगर पालिका के अध्यक्ष का पद पिछड़ी जाति की महिला के लिए आरक्षित है और पप्पी पिछड़ी जाति की है, इसलिए उनके चुनाव लड़ने में कोई बाधा नहीं है।