
अंबेडकर नगर पुलिस ने डीजे की धुन पर किया अर्धनग्न डांस
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
अम्बेडकर नगर. कोरोना के पुनः बढ़ते प्रकोप के कारण सरकार की तमाम गाइड लाइनों के बीच इस बार होली काफी शांतिपूर्ण ढंग से मनाई गई। जिले में कहीं से भी होली को लेकर किसी विवाद की खबर नहीं मिली। इतनी शांति पूर्ण होली का श्रेय भी पुलिस और प्रशासन को जाता है। दूसरों की होली ठीक से सम्पन्न हो इसके लिए पुलिस की जबरदस्त तैयारी भी रही और जब सोमवार को होली सकुशल सम्पन्न हुई तो उसके बाद पुलिस अपने रंग में रंगी नजर आई। यह नजारा दिखा जिले की कोतवाली टांडा में दिखा। जहां मंगलवार को सुबह से सारे पुलिस के जवान मस्ती में डूब गए और ऐसी कपड़ा फाड़ होली खेली की लोग देख कर दंग रह गए। वहीं इन पुलिस कर्मियों का इस तरह की होली खेलते वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट पकवानों के साथ पुलिस फुल मस्ती में दिख रही है। डीजे परॉ भोजपुरी और हरियाणवी गीतों पर सारे पुलिस कर्मी अर्ध नग्न हालत में जमकर थिरक रहे हैं। यहां तक कि कोतवाल संजय पांडेय भी डांस करते नजर आ रहे हैं। बाकी दरोगा, दीवान और सिपाही के शरीर के ऊपरी हिस्से पर एक इंच भी कपड़ा नही बचा था। बगल में टांडा तहसील परिसर में भी कोतवाल के नेतृत्व में वकीलों के साथ भी पुलिस ने जमकर होली खेली। जिसका भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
Published on:
31 Mar 2021 04:18 pm
बड़ी खबरें
View Allअम्बेडकर नगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
