6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

UP by election 2024: दिल्ली और लखनऊ के इंजन आपस में टकरा रहे हैं…अंबेडकर नगर में अखिलेश ने भाजपा पर कसा तंज 

UP by election 2024: उत्तर प्रदेश में हो रहे उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अंबेडकरनगर के कटेहरी में चुनावी सभा की। अखिलेश यादव ने सभा में भाजपा पर खूब तंज किया। आइये बताते हैं अखिलेश यादव ने क्या कहा ? 

less than 1 minute read
Google source verification
UP By Election 2024

Akhilesh Yadav in UP By Election 2024

UP by election 2024: उत्तर प्रदेश में हो रहे उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने अंबेडकर नगर के कटेहरी विधानसभा क्षेत्र में अपने प्रत्याशी के लिए जनसभा किया। सभा के अखिलेश यादव ने प्रदेश और केंद्र सरकार के रिश्तों पर जमकर तंज किया। उन्होंने प्रदेश के डीजीपी की नियुक्ति पर भी सवाल किया।

अखिलेश यादव ने क्या कहा ? 

कटेहरी में अखिलेश यादव ने कहा कि दिल्ली (केंद्र सरकार) और लखनऊ (यूपी सरकार) के इंजन आपस में टकरा रहे हैं। इस टक्कर के पीछे कई कारण हैं। इसी वजह से उत्तर प्रदेश के डीजीपी की नियुक्ति नहीं हो पाई है। पहले उनके (दिल्ली और यूपी) इंजन टकरा रहे थे। अब उनके नारे भी टकरा रहे हैं...महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों के बाद महाराष्ट्र सरकार नहीं रहेगी शक्ति। वे (बीजेपी) यूपी भी हारेंगे।

डरे हुए मुख्यमंत्री 

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि पहले तो यूपी के सीएम डरे हुए दिख रहे थे लेकिन जैसे-जैसे यूपी में चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वो हिले हुए नजर आ रहे हैं क्योंकि जनता उनके खिलाफ खड़ी है। जिस तरह की भाषा वह इस्तेमाल कर रहे हैं, वह कभी अंग्रेजों ने इस्तेमाल की थी, जिन्होंने फूट डालो और राज करो का नारा दिया था।

यह भी पढ़ें: UP by election 2024: मुख्यमंत्री जी डरे हुए थे अब हिले हुए लग रहे हैं…सीएम योगी और अखिलेश यादव के बिच छिड़ी जुबानी जंग

कटेहरी में कौन आमने-सामने 

अंबेडकरनगर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने कटेहरी विधानसभा क्षेत्र में सपा से सोभावती वर्मा तो वहीं भाजपा से धर्मराज निषाद चुनावी मैदान में हैं। इन दोनों पार्टियों के अतिरिक्त चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी (कांसीराम) से राजेश कुमार और बसपा से अमित वर्मा अपनी राजनीतिक परीक्षा में शामिल हैं।