
पुसिल ने किया मडर मिस्ट्री का बड़ा खुलासा, प्रेमी की हत्या मामले में आया नया मोड़
अम्बेडकर नगर. जिले के बसखारी थाना क्षेत्र में एक दलित युवक को उसकी पूर्व प्रेमिका ने अपने पति और एक अन्य सहयोगी के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया था। जिसका खुलासा पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर करने का दावा करते हुए इस हत्याकांड में शामिल मृतक की प्रेमिका सहित तीन लोगों को जेल भेज दिया है।
मामला 3-4 मई की रात का है। जब बसखारी थाना क्षेत्र के कट्या गंजन गांव में एक दलित युवक की हत्या कर उसे खेत मे छोड़ कर हत्यारे मौके से फरार हो गए थे। सुबह युवक की लाश मिलने के बाद सनसनी फैल गई और इसकी सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस के अलावा पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया एवं इस घटना के तत्काल खुलासे के निर्देश दिया।
मृतक के पर्स से मिले सुराग
युवक की हत्या के मामले में पुलिस को ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ी। पुलिस इस हत्या का सुराग ढूढने के लिए सबसे पहले मृतक के पहने कपड़ों की तलाशी लेने शुरू किया तो उसकी जेब से पर्स निकला। जिसमें एक फोटो भी था। इस फोटो में मृतक के साथ एक महिला भी थी। पुलिस ने जब इस महिला के बारे में जानकारी की तो वह गांव की ही दूसरी जाति की निकली। पुलिस ने जब इस लाइन पर अपनी पड़ताल की तो पता चला कि मृतक का उस महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था और इसी वजह से महिला के परिवार वालों ने पिछले महीने ही उसकी शादी जिले के टांडा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गौरा गूजर में कर दी थी। महिला कुछ दिन पहले ही अपनी ससुराल से मायके आई थी। पुलिस ने जब इस महिला को हिरासत में लेकर पूंछतांछ शुरू की तो हत्या की गुत्थी खुद बखुद सुलझ गई। पूंछतांछ में महिला ने युवक की हत्या किए जाने की बात को स्वीकार कर लिया।
पति के साथ मिलकर बदलती रही बयान
पुलिस की हिरासत में महिला ने सबसे पहले जो बयान दिया। उसमें युवक की हत्या में अपने साथ अपने पति पंकज और अपने भाई को शामिल होना बताया। जिसके आधार पर पुलिस ने पति और भाई को हिरासत में ले लिया है लेकिन भाई द्वारा इस घटना में शामिल होने से लगातार इनकार किया जाता रहा। पुलिस को इतना तो पता चल चुका था कि घटना को अंजाम देने में तीन लोग शामिल थे लेकिन अगर महिला का भाई नहीं था तो फिर तीसरा कौन था। पुलिस ने जब फिर से इस मामले में हिरासत में लिए गए तीनों से अलग अलग पूंछतांछ की तो हत्या करने में शामिल तीसरा युवक सम्मनपुर थाना क्षेत्र का रवि निकला पुलिस ने रवि को भी गिरफ्तार कर लिया। हालांकि रवि के परिवार के लोग इस हत्या में उसके शामिल होने से इनकार कर रहे हैं और उसे किसी साजिश के तहत फंसाए जाने की बात कह रहे हैं।
पुलिस के खुलासे में हत्या के पीछे ब्लैकमेलिंग का निकला मामला
इस हत्याकांड में शामिल सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद मीडिया के सामने पुलिस अधीक्षक ने घटना का खुलासा करते हुए हत्या के जो कारण बताए उसके अनुसार कट्या गंजन गांव का दलित युवक का अपनी पड़ोस की दूसरी जाति की युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसकी वजह से युवती के परिवार वालों ने उसकी शादी कर दी। शादी के बाद यह युवती जब ससुराल से वापस अपने मायके आई तो दलित युवक उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। इसी से क्षुब्ध होकर अपने पति और एक अन्य सहयोगी के साथ युवक की गमछे से गला घोंट कर हत्या कर दी। इस घटना के खुलासे के बाद खुलासा करने वाली टीम को पुलिस ने पुरष्कृत भी किया है।
Published on:
06 Jun 2018 10:57 am
बड़ी खबरें
View Allअम्बेडकर नगर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
