
Swindle
अंबिकापुर. चपरासी की नौकरी लगवाने के नाम पर एक युवक ने राजमिस्त्री से 1 लाख 80 हजार रुपए लिए थे। 5 माह बाद भी उसने न नौकरी लगवाई और न ही उसका पैसा वापस कियाा। राजमिस्त्री ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज करवाई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 420 (Swindle) के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सरगुजा जिले के दरिमा थानांतर्गत ग्राम हरिहरपुर निवासी भोला मिंज राजमिस्त्री का काम करता है। वह फरवरी माह में शहर के पुराना बस स्टैंड स्थित गुडलक दुकान में चपरासी की नौकरी (Swindle) के लिए फार्म भर रहा था। इस दौरान जशपुर के राहुल और उसकी बहन अल्मा तिर्की मिले।
अल्मा तिर्की ने बताया कि मेरा भाई राहुल रायपुर महानदी में काम करता है। वह वहां चपरासी की नौकरी (Swindle) लगवा देगा। इसके लिए उसने जशपुर के बलराम राम पिता सुधु राम का मोबाइल नंबर दिया और बात करने को बोली।
जब उसने बलराम से बात कि तो उसने कहा कि नौकरी के लिए 1 लाख 80 हजार रुपए लगेंगे। उसके झांसे में आकर भोला ने 6 बार में 1 लाख 80 हजार रुपए बलराम के खाते में डाल (Swindle) दिया।
5 महीने बाद भी नहीं लगी नौकरी
5 माह बीतने के बाद भी जब नौकरी नहीं लगी तो उसने बलराम से बात की तो वह टालमटोल करने लगा। जब उसने रुपए वापस करने की बात कही तो रुपए देने से भी इनकार कर दिया।
ठगी (Swindle) की आशंका होने पर उसने मामले की रिपोर्ट बुधवार को कोतवाली में दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी बलराम राम के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Published on:
10 Jul 2019 08:29 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
