
elephants destroyed Nursery building
उदयपुर. Elephants destroyed Nursery: सरगुजा जिले के उदयपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत विचरण कर रहे 11 हाथियों का उत्पात जारी है। सोमवार की रात हाथियों ने उदयपुर-अंबिकापुर मुख्य मार्ग पर स्थित झिरमिटी उद्यान में जमकर तोडफ़ोड़ की। हाथियों ने नर्सरी को तहस-नहस कर दिया। हाथियों ने नर्सरी में स्थित गोदाम की शीट उखाडऩे के अलावा दरवाजे व पौधों के गमले तोड़ दिए। सुबह वहां का नजारा हैरान करने वाला था। हाथियों के उत्पात को देखते हुए लोग भी दहशत में हैं।
उदयपुर वन परिक्षेत्र में पिछले 1 माह से 11 हाथियों का दल रिहायशी इलाकों में भी पहुंच जा रहा है। ऐसे में कई बार मुख्य मार्ग पर आवागमन बंद करना पड़ा है। सप्ताहभर पूर्व ही हाथियों ने एक युवक को भी मार डाला था।
इसी बीच सोमवार की रात करीब 10 बजे हाथियों का दल उदयपुर के झिरमिटी उद्यान परिसर में पहुंच गया। यहां हाथियों ने उद्यान परिसर में स्थित गोदाम भवन की सीमेंट वाली शीट को उखाडक़र फेंक दिया, दरवाजे तोड़ दिए तथा गोदाम में रखे खाद-बीज व दवाइयोंं को तहस-नहस कर दिया।
हाथियों का उत्पात यहीं नहीं थमा, उन्होंने यहां रखे पौधे युक्त गमलों और हजारों छोटे पौधे को नष्ट करने के अलावा एकमात्र बोर मशीन को भी तोड़ दिया। हाथियों ने पौधों के विकास के लिए लगाए गए नेट शेड व उद्यान कार्यालय के बोर्ड और कार्यालय में लगे खिडक़ी दरवाजों को भी नुकसान पहुंचाया है।
लाखों रुपए का नुकसान
इस संबंध में उद्यान अधीक्षक शादाब खान ने बताया कि पिछले एक सप्ताह में 6 बार हाथियों का दल उद्यान में घुसा और शासकीय संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचाया है। हाथियों ने करीब 8 लाख रुपए के सामानों का नुकसान किया है। उद्यान के भवन व नर्सरी को विकसित करने में 3-4 माह का समय लग सकता है।
Published on:
10 Oct 2023 08:25 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
