
Tractor accident
सीतापुर. खेत की जुताई कर घर लौट रहे ट्रैक्टर पर ड्राइवर के अलावा 12 वर्षीय बालक और 2 अन्य सवार थे। इसी बीच अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर खेत में पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर में सवार तीनों दब गए।
जब तब ग्रामीण उन्हें बाहर निकाल पाते, 12 वर्षीय बालक की मौत हो चुकी थी, जबकि अन्य घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार जारी है। पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।
सीतापुर थानांतर्गत ग्राम नावापारा, बीजापारा में बुधवार की शाम लगभग 6 बजे खेत से जुताई कर लौटते समय एक ट्रैक्टर मेढ़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में टै्रक्टर में सवार 12 वर्षीय अविनाश कुमार भगत सहित राकेश व रोहित वाहन के नीचे दब गए। यह देख गांव वालों ने तीनों को किसी तरह ट्रैक्टर के नीचे से बाहर निकाला।
हादसे में अविनाश की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी जबकि राकेश व रोहित को गंभीर चोट आई। दोनों घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया। यहां उनका इलाज जारी है। मामले में पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ धारा ३०४ए के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
Updated on:
25 Apr 2019 08:56 pm
Published on:
25 Apr 2019 08:55 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
