31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2 एएसआई, 4 प्रधान आरक्षक और 138 आरक्षकों का हुआ ट्रांसफर, जानिए कौन कहां गया- देखें पूरी लिस्ट

लंबे समय से थाने व चौकियों में जमे पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों का एसपी ने किया तबादला, चुनाव से पहले फेरबदल

2 min read
Google source verification
Police transfer list Surguja

Police transfer list

अंबिकापुर. एसपी आईपीएस सदानंद कुमार ने सरगुजा जिले के विभिन्न थाने व चौकियों में लंबे समय से जमे 2 एएसआई, 4 प्रधान आरक्षक व 138 आरक्षकों का ट्रांसफर कर दिया है। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए यह ट्रांसफर किया गया है। एसपी ने निर्देश जारी करते हुए स्थानांतरित पुलिसकर्मियों को तत्काल थाने व चौकियों में ड्यूटी ज्वान करने कहा है।

एसपी ने जिन एएसआई को स्थानांतरित किया है उनमें गजेंद्र तिवारी को कोतवाली से यातायात शाखा तथा राजेश पांडेय को कोतवाली से मणिपुर चौकी में पदस्थ किया गया है। वहीं प्रधान आरक्षक रामदीन राम को थाना दरिमा से कोतवाली, राजेंद्र तिर्की को थाना दरिमा से गांधीनगर, भोलानाथ सिंह को गांधीनगर से रक्षित केंद्र तथा जबलून कुजूर को गांधीनगर से केदमा चौकी में पदस्थ किया गया है।

इन आरक्षकों का हुआ ट्रांसफर
कोतवाली से जिन आरक्षकों का ट्रांसफर हुआ है उनमें किशोर तिवारी को गांधीनगर, रीना दास को सीतापुर, निर्मल खलखो को बतौली, नामुल राम को बतौली, आनंद कुमार गुप्ता को कमलेश्वरपुर, अभय कुमार चौबे को केदमा चौका, चंद्रप्रकाश टंडन को केदमा चौकी, बालकेश्वर राम को लखनपुर, पुर्णेश्वर कश्यप को उदयपुर,

मोतीलाल केरकेट्टा को कमलेश्वरपुर, महेश कुमार चौहान को बतौली थाना, अजय कुमार थवाईत को लुंड्रा, विकास मिश्रा को लुंड्रा, धीरज सिंह को धौरपुर, वाल्टर लकड़ा को आजाक अंबिकापुर, धर्मेंद्र यादव को बतौली थाना में स्थानांतरित किया गया है।

वहीं गांधीनगर थाने के आरक्षकों में विकास सिन्हा को उदयपुर, अथनस तिर्की को लखनपुर, कृष्णचंद यादव को कमलेश्वरपुर, रमेश प्रसाद को सीतापुर, फूलसाय राम को लखनपुर, हेमंत कुमार पैंकरा को सीतापुर, सियंबर दास को उदयपुर, अमरजीत सिंह को बतौली, सपन कुमार मंडल को सीतापुर, मुनेश्वर पन्ना को बतौली, शिवकुमार राजवाड़े को दरिमा, संजय कुमार को सीतापुर, विजयराज सिंह को सहायक केंद्र रघुनाथपुर तथा गंगा प्रसाद नेताम को केदमा चौकी में पदस्थ किया गया है।

इसी प्रकार उदयपुर में पदस्थ आरक्षकों में सदरक लकड़ा को दरिमा, दिलखुश लकड़ा को गांधीनगर, बुद्धू कुमार सिंह को कोतवाली, बिरेंद्र कुमार को बतौली, शिवप्रताप को सीतापुर, शेरशाह को कोतवाली, सुरेश कुमार को गांधीनगर, लालमन सिंह को कोतवाली, अमित कुमार राजवाड़े को दरिमा में पदस्थ किया गया है।


अन्य आरक्षकों का नाम लिस्ट में देखें-


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग