
Road accident
अंबिकापुर. कोरिया जिले के खडग़वां थाना क्षेत्र के दो दोस्त बाइक से बाजार गए थे। गुरुवार की शाम दोनों वापस लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे बाइक सवार से उनकी भिड़ंत हो गई।
हादसे में सिर में गंभीर चोट लगने से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना शुरु कर दी है।
कोरिया जिले के ग्राम खडग़वां निवासी 29 वर्षीय शिव कुमार पिता नर्मदा प्रसाद गुरुवार को गांव के ही अपने दोस्त कृष्णा कुमार सिंह के साथ बाइक से ग्राम दुबछोला बाजार गया था। शाम को बाजार से खरीददारी करने के बाद दोनों घर लौट रहे थे। दोनों रास्ते में ग्राम अखराडांड़ के पास पहुंचे ही थे कि सामने से तेज रफ्तार में आ रहे बाइक सवार से उनकी टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों सड़क किनारे सिर के बल जा गिरे। हादसे में कृष्णा के सिर में गंभीर चोट आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि शिवकुमार को गंभीर स्थिति में बैकुंठपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां प्राथमिक उपचार के पश्चात डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया।
इसके बाद उसे संजीवनी 108 की मदद से मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने पंचनामा पश्चात शव का पीएम कराया। पीएम पश्चात शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना शुरु कर दी है।
Published on:
01 Jun 2018 10:03 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
