
Accident demo pic
अंबिकापुर. Road accident: रिश्तेदार की शादी का कार्ड बांटने निकले बाइक सवार 2 युवकों को तेज रफ्तार टीपर वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। दोनों को इलाज के लिए बैकुंठपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां एक युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरे घायल को बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया था। यहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। सडक़ हादसे में 2 युवकों की मौत से उनके परिजनों सहित शादी वाले घर में मातम पसर गया है।
कोरिया जिले के पटना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करजी खालपारा निवासी रामप्रसाद राजवाड़े पिता स्व. राजाराम राजवाड़े 40 वर्ष 27 मई को गांव के ही 25 वर्षीय युवक शंकर राजवाड़े के साथ बाइक पर सवार होकर शादी का कार्ड बांटने निकला था।
दोनों बैकुंठपुर-बचरापोड़ी मार्ग पर स्थित ग्राम जेटासेमर सम्बोधा मेन रोड पर पहुंचे थे। इसी दौरान सामने से तेज रफ्तार में आ रहे टीपर वाहन क्रमांक सीजी 15 सीएम 5214 ने उन्हें टक्कर मार दी थी।
तेज टक्कर से दोनों युवक बाइक से छिटककर सिर के बल सडक़ पर जा गिरे। हादसे (Road accident) में उन्हें गंभीर चोटें आई थीं। वहां से गुजर रहे लोगों ने दोनों को बैकुंठपुर अस्पताल में भर्ती कराया था। यहां इलाज के दौरान शंकर राजवाड़े की मौत हो गई।
दूसरे युवक ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में तोड़ा दम
हादसे में गंभीर रूप से घायल रामप्रसाद को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां इलाज के दौरान 28 मई को उसकी भी मौत हो गई। सडक़ हादसे में दोनों युवकों की मौत से परिजनों का जहां रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं शादी वाले घर में भी मातम पसर गया है।
Published on:
30 May 2023 07:44 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
