
Police on the spot
अंबिकापुर. गांधीनगर थानांतर्गत मुक्तिपारा से लगे शांतिपारा में बुधवार को दिनदहाड़े चोरों ने सूने घर को निशाना बनाया। उन्होंने घर का दरवाजा तोड़कर भीतर प्रवेश किया और 2 आलमारी, पेटी व सुटकेस तोड़कर करीब 25 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर व 25 हजार रुपए नकद ले उड़े। घटना के दौरान मकान मालकिन शादी में शामिल होने उत्तर प्रदेश के बलिया जबकि बेटा व बहू हॉस्पिटल गए थे।
रात में जब दोनों लौटे तो नजारा देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना गांधीनगर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही टीआई सहित क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने क्षेत्र के कई संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है।
गांधीनगर थानांतर्गत शांतिपारा में आशा सिंह 60 वर्ष का पक्के का मकान स्थित है। वह अपनी बहू रानी सिंह व पोते-पोती के साथ रहती है। स्कूल की छुट्टी होने के कारण बहू अपने बच्चों के साथ मायके ओडग़ी चली गई है। वहीं मकान मालकिन उत्तरप्रदेश के बलिया में शादी समारोह में शामिल होने गई है।
इस दौरान घर की देखरेख का जिम्मा उन्होंने अपने दूसरे पुत्र रणधीर बहादुर सिंह व बहू रश्मि सिंह को दे रखा था। बेटा प्रतापपुर के ग्राम केंवरा में शिक्षाकर्मी है तथा सहेली गली केदारपुर में रहता है। बीच-बीच में मकान मालकिन की बेटी प्रिया सिंह भी घर की देखरेख करती थी। बुधवार की सुबह 9 बजे बेटा व बहू चेकअप कराने हॉस्पिटल गए थे।
हॉस्पिटल से दोनों रात 9 बजे लौटे और गेट का ताला खोलकर घुसे तो देखा कि दरवाजे में Hole किया हुआ है। ताला खेालकर जब भीतर घुसे तो 2 बेडरूम में रखी आलमारी, पेटी, सुटकेस टूटा तथा सारा सामान बिखरा था। उनकी मां की आलमारी में रखे सोने-चांदी के करीब 25-30 लाख के जेवर व 25 हजार रुपए नकद गायब थे। यह नजारा देखते ही दोनों के होश उड़ गए।
सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस
घर में हुई चोरी की सूचना बेटे रणधीर सिंह ने तत्काल गांधीनगर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही गांधीनगर टीआई व क्राइम ब्रांच की टीम सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। मकान मालकिन के बेटे की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर उनकी खोजबीन शुरु कर दी है। पुलिस ने गांधीनगर, मुक्तिपारा व उस क्षेत्र के कई संदिग्धों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
बहू-बेटों सहित पुराने जमाने के थे जेवर
मकान मालकिन के 3 बेटे व बहू हैं। बताया जा रहा है कि मकान मालकिन की आलमारी में बहू-बेटों के जेवर भी रखे हुए थे। इसके अलावा पुराने जमाने के काफी संख्या में सोने-चांदी के जेवर थे। बहू व बेटा ने चोरी गए जेवरों की कीमत करीब 25-30 लाख रुपए बताई है। चोरी गए जेवरों में सोने की काफी संख्या में मोहरें, सोने का हार, सोने की चेन, कंगन, अंगूठी, चांदी का पायल, चांदी का नारियल सहित अन्य जेवर थे।
दरवाजे को काटकर चोरों ने किया प्रवेश
चोरों ने गेट को फांदकर मकान परिसर में प्रवेश किया। इसके बाद दरवाजे का ताला तोडऩे की जगह उसे काटकर भीतर प्रवेश किया है। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि यहीं से चोर घुसे और वारदात को अंजाम दिया है। संभावना जताई जा रही कि जितनी लंबाई-चौड़ाई में दरवाजा काटा गया है उसमें से कम उम्र के लोग ही घुस सकते हैं। वहीं बहू-बेटों के अनुसार वारदात को दोपहर में अंजाम दिया गया होगा, क्योंकि देर शाम तक वहां चहल-पहल रहती है।
Published on:
03 May 2018 02:46 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
