6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking: शिकारियों के तार में फंसे 3 भालू, 1 छूटा तो भागते समय 8 घायल, रेस्क्यू में दूसरे भालू की मौत

3 Bears trapped in wire: तार में फंसे 2 भालुओं को किया गया ट्रैक्यूलाइज, इस दौरान बेहोशी का इंजेक्शन लगने से छटपटाने लगा भालू, तार से गर्दन जकड़ जाने से हो गई मौत, वन विभाग के एसडीओ, रेंजर व अन्य अधिकारी-कर्मचारी समेत काफी संख्या में ग्रामीणों की पहाड़ पर जुटी भीड़

2 min read
Google source verification
Bears resque

Bears trapped in wire

उदयपुर. 3 Bears trapped in wire: उदयपुर विकासखंड के खोंधला पहाड़ पर शिकारियों द्वारा जंगलीसुअर मारने बिछाए गए तार में गुरुवार की दोपहर 3 भालू बुरी तरह फंस गए। भालुओं ने निकलने का काफी प्रयास किया लेकिन वे निकल नहीं पा रहे थे। भालुओं के चिल्लाने की आवाज सुनकर वहां ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। वन अमला भी मौके पर पहुंचा। इस दौरान एक भालू तार से छूटा तो भागते समय 4 वनकर्मी समेत 8 लोग घायल हो गए। इधर भालू भीड़ की तरफ दौड़ा तो वन विभाग के परिक्षेत्र सहायक ने साहस का परिचय देते हुए भालू की गर्दन पकड़ ली और नाले की ओर धकेल दिया, इससे कई लोगों की जान बच गई। वहीं तार में फंसे 2 भालुओं को ट्रैक्यूलाइज कर बेहोश किया गया। इसमें से डेढ़ वर्षीय एक भालू इंजेक्शन लगने से छटपटाने लगा और तार में गर्दन जकड़ जाने से उसकी मौत (Bear death) हो गई।


उदयपुर के खोंधला पहाड़ से अजीब तरह की आवाज सुनकर ग्रामीण वहां पहुंचे तो देखा कि 3 भालू तारों के बीच फंसे हैं। इसकी सूचना उन्होंने वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही एसडीओ विजेंद्र सिंह ठाकुर, रेंजर सपना मुखर्जी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे।

काफी संख्या में लोगों की भीड़ देख भालू तार से खुद को छुड़ाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन वे सफल नहीं हो पा रहे थे। इसी बीच एक भालू तार से छुटकर लोगों की ओर दौड़ा। यह देखकर सभी भागने लगे, इस बीच पत्थर व झाडिय़ों से टकराकर वे गिर पड़े। घटना में 4 वनकर्मी समेत 8 लोग घायल हो गए।


परिक्षेत्र सहायक ने बचाई कई लोगों की जान
तार से छूटा एक भालू लोगों की भीड़ देख इधर-उधर भाग रहा था। इसी दौरान भालू वहां मौजूद 8-10 लोगों की ओर हमला करने दौड़ा। यह देख लोगों के पीछे खड़े वन विभाग के परिक्षेत्र सहायक शशिकांत आगे आ गए और भालू की गर्दन पकड़ ली और उसे नाले की ओर धकेल दिया। इससे कई लोगों की जान बच गई। वहीं भालू वहां से जंगल की ओर भाग निकला।

यह भी पढ़ें: स्कूलों में विद्युतीकरण के नाम पर करोड़ों का फर्जीवाड़ा, ईई, 3 सब-इंजीनियर व 2 ठेकेदारों पर एफआईआर दर्ज


2 भालुओं को किया गया ट्रैंक्यूलाइज, 1 की मौत
शाम करीब 4.30 बजे तक 2 भालू तारों के बीच ही फंसे थे। ऐसे में वन अधिकारियों द्वारा उन्हें ट्रैंक्यूलाइज कर बाहर निकालने का निर्णय लिया गया। वन अधिकारियों के बुलावे पर डॉक्टर अजीत पांडेय वहां पहुंचे और दोनों भालुओं को ट्रैक्यूलाइज किया।

ट्रैक्यूलाइज गन लगने से डेढ़ वर्षीय एक भालू छटपटाने लगा और तार से गर्दन कस जाने से उसकी मौत हो गई। यह भालू पेड़ के बीच फंसा था। इसके बाद वन विभाग की टीम द्वारा भालुओं को तार से छुड़ाया गया। शुक्रवार को मृत भालू का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: ठेकेदार से ईई बोले- बनारस मार्ग का डामरीकरण काफी घटिया, तत्काल बंद करो काम, जारी किया नोटिस


शिकारियों ने बिछाया था तार
खोंधला पहाड़ पर शिकारियों द्वारा जंगलीसुअर का शिकार करने तार बिछाया गया था। यह तार वाहन के एक्सीलरेटर वायर थे। वन विभाग ने मौके से 30-40 की संख्या में एक्सीलरेटर वायर जब्त किए हैं। किन लोगों द्वारा इसे बिछाया गया था, इसकी तस्दीक विभाग द्वारा की जा रही है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग