
Doctor's save life of child
अंबिकापुर. खेल-खेल में तीन साल के मासूम बच्चे के श्वास नली में सुपारी (Betel nut) फंस गया था। इससे बच्चे को सांस लेने में काफी परेशानी हो रही थी और वह दर्द से भी परेशान था।
इएनटी विभाग के चिकित्सक डॉ. बीआर सिंह व उनके टीम द्वारा दूरबिन पद्धति से 2 घंटे का सफल ऑपरेशन (Operation) कर सुपारी को बाहर निकाला गया। इसके बाद से बच्चे को चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है।
सूरजपुर जिले के भैयाथान निवासी 3 वर्षीय शिवम राजवाड़े पिता नंदकेश्वर राजवाड़े १२ जून को खेलने के दौरान सुपारी निगल गया था। सुपारी उसकी श्वास नली में फंस गया था। इसके बाद से बच्चे की तबियत बिगड़ गई और उसे सांस लेने में भी परेशानी हो रही थी।
परिजन उसे इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाए और उसे इएनटी विभाग के चिकित्सक डॉ. बीआर सिंह को दिखाया। जब उसे सीटी चेस्ट कराया गया तो पता चला की सुपारी सांस नली में फंसा हुआ है।
4 डॉक्टरों की टीम ने किया ऑपरेशन
बालक की हालत खराब देख डॉ. बीआर सिंह, डॉ. हरवंश, डॉ. उषा व डॉ. दीपा द्वारा ऑपरेशन कर सुपारी निकाला गया। दूरबिन पद्धति से दो घंटे तक ऑपरेशन चला।
चिकित्सकों (Doctor's) की मेहनत के बाद बच्चे की जान बचाई (Doctor save life) गई। इसके बाद से बच्चे को निगरानी में रखा गया है। अब वह खतरे से बाहर है।
Published on:
19 Jun 2021 08:11 pm
बड़ी खबरें
View Allअंबिकापुर
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
