6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेरी बहन के घर छोड़ देंगे कह कर छात्रा को चार दोस्त उठा ले गए, उसके बाद पहले कार में, फिर गोवा में कई दिन किया गैंगरेप

7 दिन तक आरोपियों ने युवती को साथ रखा, इस दौरान गोवा ले जाकर भी चारों ने किया सामूहिक बलात्कार, घटना के साढ़े 3 माह बाद युवती ने थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट, पुलिस ने चारों को किया गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
Gangrape accused arrested

अंबिकापुर. युवती से सामूहिक बलात्कार के मामले में गांधीनगर पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। १५ जनवरी को युवती को उसकी बहन के घर कार से छोड़ देने के नाम पर चारों ले गए थे। फिर शहर से लगे गांव में ले जाकर कार में ही उससे सामूहिक बलात्कार किया। इसके बाद वे पीडि़ता को डरा-धमका कर गोवा ले गए थे। वहां भी चारों ने उसके साथ बलात्कार किया था। पीडि़ता ने घटना के साढ़े 3 माह बाद 4 मई को गांधीनगर थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले में पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।


गौरतलब है कि पीडि़ता अंबिकापुर के एक हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करती थी। वह १५ जनवरी को हॉस्टल से अपनी बहन के घर जा रही थी। इसी बीच शुभम नाम के युवक ने अंशू के मोबाइल से फोन कर उससे कहा कि मैं तुम्हे बहन के घर छोड़ दे रहा हूं। पीडि़ता की जान-पहचान शुभम से पूर्व से थी।

इसके बाद शुभम अपने 3 अन्य दोस्तों के साथ कार लेकर युवती के पास पहुंचा। चारों उसे कार में बैठाकर अजिरमा ले गए और डरा-धमकाकर कार में ही उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। इसके बाद सभी उसे गोवा ले गए।

वहां भी उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया। 22 जनवरी को सभी उसे वापस लेकर आए और छोड़ दिया। पीडि़ता ने घटना के साढ़े 3 माह बाद 4 मई को गांधीनगर थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

यह भी पढ़ें: Breaking News: जेपी नड्डा ने परिवारवाद पर इंडी गठबंधन और घोटालों पर कांग्रेस पर बोला हमला, टीएस को लेकर भी कही ये बात

ये हैं गिरफ्तार आरोपी

रिपोर्ट पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एमसीबी जिले के खडग़वां थाना क्षेत्र के ग्राम शिवपुर बरदर निवासी आरोपी शुभम उजेरिया 28 वर्ष, अंशु उर्फ अनुराग उजेरिया (22), ग्राम पोड़ीडीह छापर निवासी संजय चौधरी (27) व सूरजपुर जिले के बिश्रामपुर कुम्दा कॉलोनी निवासी पुष्पराज लकड़ा (19) को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 366, 506, 376 (डी) के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कार व मोबाइल जब्त किया है।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग