10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking News : चोरों ने पुलिस को भी नहीं छोड़ा, आरक्षक के सूने मकान से 5 लाख की चोरी

5 दिन के भीतर शहर में हुई 3 बड़ी चोरियां, नकद सहित 40 लाख के सोने-चांदी के जेवर चोरों ने किए पार

3 min read
Google source verification
Theft in house

Theft in house

अंबिकापुर. चोरों ने अब पुलिस विभाग के विशेष कर्तव्यस्थ शाखा के आरक्षक के घर को निशाना बनाया है। आरक्षक अवकाश पर अपने गृहग्राम कुसमी गया हुआ था। सोमवार की रात जब वह लौटा तो उसके होश उड़ गए। अंदर के चैनल गेट में लगे दो ताले टूटे हुए थे और चार अलमारियां खुली पड़ी थीं।

आलमारी में रखे सामान बिखरे तथा जेवरात व नगदी गायब थे। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस सहित अन्य अधिकारी भी वहां पहुंच गए। आरक्षक ने सोने-चांदी के जेवर व नकद सहित 5 लाख रुपए की चोरी की बात बताई है।

शहर में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हंै। पिछले 3 दिन के भीतर चोरों का गिरोह 3 सूने मकान में चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। इसके बौखलाहट में पुलिस काफी संख्या में संदेहियों को पकड़कर पूछताछ भी कर रही है लेकिन अब तक उसके हाथ कोई सुराग नहीं लगा है।

नगर के तकिया रोड, सिद्धार्थ अस्पताल के बगल की गली का निवासी पुलिस विभाग के स्पेशल ब्रांच में पदस्थ आरक्षक मो. इमरान गालिब पिता मुश्ताक गालिब 3 मई की सुबह अवकाश पर अपने गृहग्राम कुसमी गया था। जाने से पूर्व घर के बगल में चल रहे काम करने वाले ठेकेदार से उसने साफ-सफाई भी कराई थी और पड़ोसी को घर देखने के लिए कहा था।

7 मई की रात 9 बजे जब वह घर लौटा तो मुख्य गेट का ताला लगा हुआ था लेकिन भीतर के चैनल गेट में लगे दोनों ताले टूटे थे। वह चैनल गेट खोलकर जैसे ही कमरे में गया, वहां की हालत देखकर उसे सारा माजरा समझ में आ गया। उसने इसकी जानकारी तत्काल अपने विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को दी।

रात में ही कोतवाली टीआई विनय सिंह बघेल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस विभाग में पदस्थ आरक्षक के घर में चोरी की सूचना पर सीएसपी आरएन यादव व स्पेशल ब्रांच के एडिशनल एसपी एनके वर्मा व एसके पाण्डेय सहित अन्य पहुंच गए। उन्होंने आसपास के लोगों से पूछताछ भी की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। पुलिस ने मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।


चार अलमारी तोड़ जेवरात सहित नगदी पार
मो. इमरान गालिब ने बताया कि चोरों ने दो कमरे में रखे चार अलमारी को तोड़कर सोने व चांदी के जेवर पार कर दिए हैं। उसने पुलिस को बताया कि सोने का एक जोड़ी झुमका, 2 जोड़ी नेकलेस, अंगूठी 8 नग, नथ 2 जोड़ी, टप्स 2 नग, चांदी की पायल 2 जोड़ी, चांदी का छल्ला 2 नग, मेहंदी छल्ला ६ नग, छोटे-बड़े कड़े 10 नग व 1 हजार रुपए नगदी सहित कुल पांच लाख की चोरी हुई है।


50 से अधिक संदेहियों से हो रही पूछताछ
वारदात की सूचना के बाद कोतवाली पुलिस सोमवार की रात शहर में घूम रहे 51 संदेहियों को पकड़कर पूछताछ कर रही है। जबकि गांधीनगर पुलिस ने 17 संदेहियों को हिरासत में लिया है। इधर लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से शहर में पुलिस की बड़ी किरकिरी हो रही है।


एक सप्ताह में तीन बड़ी चोरी
शहर में एक सप्ताह के भीतर दोनों थाना क्षेत्र में 3 बड़ी चोरी के वारदात को अंजाम देकर चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है। पहली चोरी ३ मई को गांधीनगर के मुक्तिपारा स्थित सूने मकान में हुई थी। यहां से चोरों ने 25 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर पार कर दिए थे।

इसके बाद 7 मई को गांधीनगर थाना के ही नमनाकला राइस मिल रोड निवासी पीजी कॉलेज के प्रोफेसर डॉ आरके जायसवाल के सूने घर में दिनदहाड़े 10 लाख रुपए की चोरी हुई। वहीं मंगलवार को एक आरक्षक के घर चोरी की घटना सामने आई। तीनों ही घटना सूने मकान में घटी। तीनों घरों में चोरी करने का तरीका भी लगभग एक समान है लेकिन अभी तक पुलिस संदेहियों को ही पकड़कर पूछताछ कर रही है।