scriptसरगुजा में 3 बजे तक 59.72 प्रतिशत वोटिंग, दोपहर में चिलचिलाती धूप से मतदान केंद्रों में छाई वीरानी | 59.72 percent voting in Surguja Lok Sabha since 3 o'clock | Patrika News
अंबिकापुर

सरगुजा में 3 बजे तक 59.72 प्रतिशत वोटिंग, दोपहर में चिलचिलाती धूप से मतदान केंद्रों में छाई वीरानी

सुबह मतदान केंद्रों में मतदाताओं की उमड़ पड़ी थी भीड़, जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया वोटरों की संख्या में आती गई कमी, 4 बजे के बाद फिर पहुंचने लगे वोटर

अंबिकापुरApr 23, 2019 / 04:31 pm

rampravesh vishwakarma

Surguja

Surguja Lok Sabha

अंबिकापुर. लोकसभा सीट सरगुजा में दोपहर 3 बजे तक 59.72 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। दोपहर एक बजे तक यह आंकड़ा 46 प्रतिशत था।

सुबह तो काफी संख्या में मतदाता वोटिंग करने पहुंचे थे लेकिन जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया वोटरों की संख्या में कमी आती गई। दोपहर 3 बजे तक अधिकांश केंद्रों में वीरानी देखने को मिली। वहीं शाम 4 बजे के बाद फिर वोटर मतदान केंद्र में पहुंचने लगे।

गौरतलब है कि सरगुजा लोकसभा के अंतर्गत 3 जिले की 8 विधानसभा सीटें आती हैं। सरगुजा जिले में दोपहर 3 बजे तक 62.73, सूरजपुर जिले में 58.33 तथा बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में 52 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है। कुल मिलाकर 59.72 प्रतिशत मतदाताओं ने मत डाला है।
सुबह से ही मतदान का प्रयोग करने काफी संख्या महिला-पुरुष, बुजुर्ग व युवा वोटर मतदान केंद्र तक पहुंचे। इसके अलावा प्रशासनिक-पुलिस अधिकारियों सहित जनप्रतिनधियों ने भी मतदान किया। सरगुजा में साढ़े 16 लाख से अधिक मतदाता अपने मनपसंद प्रत्याशी को वोट कर रहे हैं।

10 प्रत्याशी हैं मैदान में
सरगुजा लोकसभा सीट से 10 प्रत्याशी मैदान में है लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच ही है।

Home / Ambikapur / सरगुजा में 3 बजे तक 59.72 प्रतिशत वोटिंग, दोपहर में चिलचिलाती धूप से मतदान केंद्रों में छाई वीरानी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो