scriptचाइल्ड पोर्नोग्राफी: सोशल मीडिया पर बच्चों के अश्लील फोटो और वीडियो अपलोड करने वाले 8 गिरफ्तार | 8 accused arrested in child pornography case | Patrika News
अंबिकापुर

चाइल्ड पोर्नोग्राफी: सोशल मीडिया पर बच्चों के अश्लील फोटो और वीडियो अपलोड करने वाले 8 गिरफ्तार

भारत सरकार गृह मंत्रालय नई दिल्ली की एनसीआरबी द्वारा सीसीपीडब्ल्यूसी योजना के माध्यम से महिला एवं बच्चों के अश्लील फोटो-वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड होने की की जाती है सतत निगरानी

अंबिकापुरApr 27, 2024 / 09:08 pm

rampravesh vishwakarma

Child pornography accused arrested
अंबिकापुर. सरगुजा पुलिस द्वारा चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामलों मे सोशल मीडिया पर बच्चों के अश्लील फोटो-वीडियो को अपलोड करने वाले आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की गई है। सरगुजा पुलिस द्वारा 24 घंटे के भीतर 8 मामलों में प्रथम सूचना पत्र दर्ज कर मामले में अपचारी बालक समेत कुल 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

गौरतलब है कि भारत सरकार गृह मंत्रालय नई दिल्ली की एनसीआरबी द्वारा सीसीपीडब्ल्यूसी योजना के माध्यम से महिला एवं बच्चों के अश्लील फोटो-वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड होने की सतत निगरानी की जाती है।
इस संबंध में सरगुजा पुलिस द्वारा एनसीआरबी दिल्ली से प्राप्त साइबर टीप लाइन के आधार पर साइबर सेल अम्बिकापुर ने आरोपियों के जिस आईडी से अश्लील फोटो-वीडियो अपलोड हुआ है, इसके आईपी एड्रेस की जानकारी प्राप्त की गई।
फिर आईपी एड्रेस के माध्यम से मोबाइल नम्बर ज्ञात कर धारक की जानकारी व लोकेशन प्राप्त कर आरोपियों के मोबाइल एवं सिम को जब्त किया गया। इसके बाद साइबर टीप लाइन के साथ प्राप्ती सीडी में वीडियो की जांच की गई। जांच में फोटो-वीडियो के अपलोड होने की पुष्टि हुई।

ये हैं पकड़े गए आरोपी

अंबिकापुर कोतवाली में आरोपी शशांक गुप्ता 29 वर्ष निवासी महामाया रोड अंबिकापुर, मनोज सिंह 25 वर्ष निवासी जशवंतपुर शंकरगढ़, हाल मुकाम चोपड़ापारा अंबिकापुर, एक अपचारी बालक तथा थाना गांधीनगर में प्रदीप सिंह 28 वर्ष निवासी आमगांव जयनगर के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया था।
Child pornography accused arrested
इसी कड़ी में थाना मणिपुर में आयुष मिश्रा 19 वर्ष निवासी कबीर वार्ड, थाना सीतापुर में विवेक प्रकाश लकड़ा 25 वर्ष निवासी रायकेरा बगीचापारा, थाना उदयपुर मे संजय लकड़ा 25 वर्ष निवासी लालपुर केदमा व थाना लुन्ड्रा में इशरार अहमद 25 वर्ष निवासी खराकोना बीजापारा के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ प्रकरण अनुसार आईटी एक्ट, पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

कार्रवाई में ये रहे शामिल

कार्रवाई में साइबर सेल प्रभार मोरध्वज देशमुख, अजीत मिश्रा, भोजराज पासवान, छत्रपाल सिंह, सुधीर सिंह, स्मिता रागिनी मिंज, कौशल्या राजवाड़े, अनुज जायसवाल, लालदेव साय, बीरेंद्र पैकरा, मनीष सिंह, जितेश साहू, सुयश पैकरा, रमेश राजवाड़े, अशोक यादव, अरविन्द उपाध्याय, शिव राजवाड़े, निरंजन बड़ा, उपेंद्र सिंह व पंकज देवांगन शामिल रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो