16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मातम में बदलीं शादी की खुशियां : बारातियों से भरी पिकअप पलटने से 8 की मौत, मृतकों में 5 किशोरियां और युवतियां भी शामिल

7 बारातियों ने मौके पर ही तोड़ दिया था दम जबकि एक की इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हो गई मौत, अन्य घायलों का इलाज जारी

3 min read
Google source verification
Death in road accident

Dead body of baraties

अंबिकापुर. बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के शंकरगढ़ विकासखंड के ग्राम धारानगर में शुक्रवार की रात बारातियों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई थी। दुर्घटना में 7 बारातियों की मौत मौके पर ही हो गई। वहीं दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे। घायलों को संजीवनी 108 से इलाज के लिए शंकरगढ़ स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया।

यहां घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए 20 लोगों को अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां उपचार के दौरान एक और की मौत हो गई। इससे मृतकों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है। शेष घायलों का इलाज मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है।

कुसमी एसडीएम बालेश्वर राम शनिवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात कर प्रत्येक घायलों को सहायता राशि के रूप में 5-5 हजार रुपए शासन की ओर से दिया गया।

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के शंकरगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम भुलसी निवासी अरविन्द की शादी था। शुक्रवार को 25 से 30 लोग पिकअप में सवार होकर बारात में शामिल होने ग्राम अमेरा गए थे। वापस आने के दौरान ड्राइवर काफी तेज गति से पिकअप चला रहा था।

रास्ते में ग्राम धारानगर के पास पिकअप अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। दुर्घटना में 7 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। पिकअप में कई बच्चे भी सवार थे। घटना की जानकारी मिलते ही शंकरगढ़ पुलिस व जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई।

सभी घायलों को तत्काल संजीवनी 108 से इलाज के लिए शंकरगढ़ स्वस्थ्य केन्द्र ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद 20 घायलों को बेहतर इलाज के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया।

यहां जांच के दौरान कुसमी थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरा निवासी 50 वर्षीय अशोक पैकरा को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। शेष घायलों का इलाज चल रहा है। दुर्घटना के बाद शादी वाले घर में मातम पसर गया है।


मृतकों में ये हैं शामिल
पुसनाथ पिता मदन (22), बिफाइया पिता स्व. दुलम, कविता पिता घुरटू (17), सविता पिता तिरझू (12), कमल साय पिता हरिंदर (22) तिलवंती पिता सरजू (15), विनीता पिता घुरतु (22), अशोक पिता स्व. श्रीनाथ पैकरा (50) का नाम शामिल है।


इन घायलों को चल रहा इलाज
दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल 14 वर्षीय अमृता, 16 वर्षीय जीवन्ती, 14 वर्षीय संतोषी, 14 वर्षीय गायत्री, 14 वर्षीय बैजन्ती, 23 वर्षीय राजकुमार, 37 वर्षीय कलेश, 48 वर्षीय सुखराम, 12 वर्षीय रेशमा, 14 वर्षीय असित, 14 वर्षीय आरकेश, 11 वर्षीय जीवन, 17 वर्षीय अविनाश, 11 वर्षीय बिरबल, 13 वर्षीय अमिर, 40 वर्षीय टांया, 12 वर्षीय अमन, 40 वर्षीय कृष्णा, 12 वर्षीय जगजीवन का नाम शामिल है।


घायलों को मिली सहायता राशि
दुर्घटना में घायल 19 लोगों से मिलने कुसमी एसडीएम बालेश्वर राम शनिवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे। यहां घायलों की स्थिति का जायजा लिया और शासन की ओर से सहायता राशि के रूप में प्रत्येक घायलों को 5-5 हजार रुपए दिया गया।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग