
अंबिकापुर शहर से लगे सरगवां स्थित एक फॉर्म हाउस में 10 फीट लंबा अजगर 25 अंडों के साथ लेटा हुआ था।

इसकी सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम स्नेकमैन सत्यम द्विवेदी के साथ मौके पर पहुंची। मा

अंबिकापुर से लगे सरगवां में वन्यजीव संरक्षण की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए करीब 10 फीट विशाल अजगर और उसके 25 अंडों का सफल रेस्क्यू किया गया।

अजगर व अंडों का रेस्क्यू करने के बाद उन्हें वन विभाग की देखरेख व निगरानी में सुरक्षित रूप से संजय पार्क में रखा गया है।

