रामानुजगंज-वाड्रफनगर मार्ग पर सडक़ का बड़ा हिस्सा बहा, आवागमन बंद, अब 7 किमी ज्यादा तय करनी पड़ रही दूरी
अंबिकापुरPublished: Oct 03, 2023 07:32:13 pm
Road washed away: जिम्मेदार विभाग द्वारा समय रहते सडक़ दुरुस्त नहीं करने की वजह से भुगतना पड़ा नतीजा, लोगोंं को गंतव्य तक पहुंचने 7 किलोमीटर अधिक लगाना पड़ रहा चक्कर


Ramanujganj-Wadrafnagar road washed away in rain
रामानुजगंज. Road washed away: लोक निर्माण विभाग की बड़ी लापरवाही के कारण रामानुजगंज-वाड्रफनगर मुख्य मार्ग पर महावीरगंज के समीप बारिश से सडक़ कट जाने के कारण मुख्य मार्ग बाधित हो गया है। यदि विभाग द्वारा समय से इसे दुरुस्त कर दिया जाता तो ऐसी स्थिति निर्मित नहीं होती। लोक निर्माण विभाग के लापरवाह रवैये को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश है। गौरतलब है कि रामानुजगंज-वाड्रफनगर सडक़ को लेकर पत्रिका द्वारा मंगलवार को ही खबर का प्रकाशन किया गया था। इसी बीच सडक़ का बड़ा हिस्सा बह गया।