scriptAadhar and PAN card cannot be misused after death, so do this work | किसी की मृत्यु के बाद आधार और पैन कार्ड का न हो सके गलत इस्तेमाल, इसलिए करें ये काम | Patrika News

किसी की मृत्यु के बाद आधार और पैन कार्ड का न हो सके गलत इस्तेमाल, इसलिए करें ये काम

locationअंबिकापुरPublished: Nov 17, 2021 08:45:32 pm

Aadhar and PAN card: जीवित रहते किसी के आधार कार्ड और पैन कार्ड के जरिए फ्रॉड (Fraud) करना आम बात हो गई है लेकिन किसी की मृत्यु के बाद तो और भी गलत इस्तेमाल (Misuse) की संभावनाएं बढ़ जाती हैं, ऐसे में आधार और पैन कार्ड का क्या करें, ये हम आपको बताएंगे

Misused of Aadhar and PAN card
Aadhar and PAN card
Aadhar and PAN card: अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाए तो उसके आधार और पैन कार्ड का क्या करें, यह हम आपको बताने जा रहे हैं। आधार कार्ड (Aadhar Card) आज सबसे जरूरी दस्तावेज बन गया है, इन्हें संभालकर रखना पड़ता है। आधार कार्ड और पैन कार्ड से कई तरह के फ्रॉड किए जाते हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.