9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपना आधार कार्ड कर लें लॉक ताकि कोई न कर सके इसका मिस यूज, ये है लॉक करने का प्रोसेस

Aadhar Card News: आपके आधार कार्ड कोई भी कर सकता है फ्रॉड (Fraud) इसलिए इसे लॉक कर हो जाएं सुरक्षित, आज के दौर में सबसे जरूरी दस्तावेज (Documents) बन गया है आधार कार्ड (Aadhar Card), कोई दूसरा डाउनलोड न कर ले इसके लिए आधार कार्ड व बायोमेट्रिक (Biometric) दोनों को लॉक कर लें

2 min read
Google source verification
Have to wander to get aadhar card,Aadhar card

भटकना पड़ रहा आधार कार्ड बनवाने को,Aadhar card News

Aadhar Card News: आज के दौर में आधार कार्ड सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक है। इसकी हर जगह आवश्यकता पड़ती है। बिना आधार कार्ड के आप न तो मोबाइल का सिम खरीद सकते हैं और न ही बैंक अकाउंट। शासकीय योजनाओं का लाभ भी लेने के लिए इसकी आवश्यकता पड़ती है। आधार कार्ड को संभाल कर रखना जिम्मेदारी है।

कुछ फ्रॉड किस्म के लोग दूसरों के आधार कार्ड का मिस यूज कर फायदा उठा रहे हैं। ऐसे लोगों द्वारा किया गया मिस यूज आगे चलकर परेशानी का सबब बनता है।

यदि आप भी अपने आधार कार्ड (Aadhar Card) को गलत हाथों में जाने नहीं देना चाहते हैं तो इसे लॉक कर लें। आधार कार्ड और बायोमेट्रिक (Biometric) लॉक करने से आपका आधार कार्ड सुरक्षित रहेगा और उसे कोई डाउनलोड नहीं कर पाएगा।


आधार कार्ड लॉक करने के लिए ये करें-
1. एम आधार ऐप डाउनलोड करें-
आधार कार्ड व बायोमेट्रिक लॉक करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर से MAadhaar ऐप डाउनलोड करें। डाउनलोड होने के बाद इसे ओपन करें। ओपन करने के साथ ही आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है तथा 4 अंकों का पिन सेट करना है। इस पिन को हमेशा याद रखें।

Read More: सर्दियों में काले तिल का सेवन ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए है काफी फायदेमंद, कई बीमारियां भी रहती हैं दूर


2. अपने आधार नंबर से लॉग इन करें
4 अंकों का पिन सेट करने के बाद आपको MAadhaar लिखा दिखाई देगा, उसके नीचे 12 नंबर का आधार नंबर डालना है। जैसे ही आपने आधार नंबर डाला आपका डिजिटल आधार नंबर सामने आ जाएगा।

इसके बाद आपको मोबाइल के बॉटम पर MY MAadhaar लिखा दिखाई देगा, जिसे क्लिक करते ही पिन डालने का ऑप्शन आएगा। पिन फिल करते ही आपके सामने एक दूसरी स्क्रीन खुलकर सामने आएगी।


3. क्रियेट करें वर्चुअल आईडी
आधार और बायोमेट्रिक लॉक करने से पहले आपको वर्चुअल आईडी क्रियेट करना होगा। इसके लिए आपको सामने दिखाई दे रहे 5 ऑप्शन में से तीसरे नंबर पर दिखाई देगा। यहां मोबाइल नंबर डालते ही आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा और वर्चुअल आईडी क्रियेट हो जाएगा। इस आईडी को या तो पूरी तरह से याद कर लें या लिख लें।

Read More: पोस्ट ऑफिस में है ये धमाकेदार स्कीम, सिर्फ एक बार इन्वेस्ट और हर महीने होगी फिक्स कमाई, पति-पत्नी ले सकते हैं लाभ


4. आधार और बायोमेट्रिक कर लें लॉक
वर्चुअल आईडी क्रियेट होने के बाद आप अपना आधार और बायोमेट्रिक लॉक कर सकते हैं। आधार लॉक होने के बाद इसे आपके अलावा कोई और डाउनलोड नहीं कर पाएगा। वहीं बायोमेट्रिक लॉक होने पर आपका अंगूठा लगवाकर इसे कोई स्कैन नहीं कर पाएगा। जरूरत के अनुसार आप इसे फिर अनलॉक कर सकते हैं।


बड़ी खबरें

View All

अंबिकापुर

छत्तीसगढ़

ट्रेंडिंग