Aadhar Card: आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज (Important document) बन चुका है, कई बार देखा जाता है कि इसमें कुछ गलतियां या त्रुटियां रह जाती हैं, जिसे लेकर हम परेशान रहते हैं या कई दस्तावेजों से इसका मिलान नहीं हो पाता है, ऐसे में हम कई बार मुसीबत (Problem) में पड़ जाते हैं, अत: आधार कार्ड में करेक्शन से संबंधित नियम जानना बेहद जरूरी है
Aadhar Card: आज के डिजिटली दौर में आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है। यह हर किसी के लिए अनिवार्य है, बिना आधार आप न तो बैंक में खाता खोल सकते हैं और न हीं किसी अन्य जगह पर लोन ले सकते हैं। यहां तक की बच्चों का एडमिशन भी बिना आधार कार्ड (Aadhar Card) के नहीं होता है।
कई बार देखा जाता है कि आधार कार्ड तो बन गया है लेकिन इसमें जन्मतिथि, पता, Gender सहित अन्य गलतियां या त्रुटियां रह जाती हैं, जिसे लेकर हम परेशान रहते हैं। जरूरत के समय यह दिक्कत भी पैदा करता है।
ऐसे में हम कई बार मुसीबत में पड़ जाते हैं, अत: आधार कार्ड में करेक्शन (Correction in Aadhar card) से संबंधित नियम जानना बेहद जरूरी है। आधार कार्ड में अंकित जन्मतिथि यदि गलत है तो आप इसे केवल एक बार सुधरवा सकते हैं।
आधार कार्ड में गलतियों पर इतनी बार करा सकते हैं करेक्शन
1. यदि आधार कार्ड में आपकी जन्मतिथि गलत अंकित हो गई है तो आधार कार्ड के नामांकन केंद्र पर जाकर आप इसे केवल एक बार ही सुधरवा सकते हैं। दूसरी बार जन्मतिथि में सुधार का मौका नहीं मिलेगा।
2. यदि आपका पता गलत हो गया है तो आप इसे कितनी बार भी बदलवा सकते हैं, इसकी कोई लिमिट नहीं है।
3. यदि आपका जेंडर गलत हो गया है तो जन्मतिथि की तरह ही इसे केवल एक बार ही बदला जा सकता है।
4. आधार कार्ड में यदि आपका नाम गलत (Incorrect name) छप गया है तो आप इसे 2 बार ही बदलवा सकते हैं, तीसरी बार बदलने का नियम नहीं है।
5. यदि आपका मोबाइल नंबर (Mobile number) गलत अंकित हो गया है तो इसकी भी कोई लिमिट नहीं है, इसे भी आप कई बार बदलवा सकते हैं।
6. आधार कार्ड (Aadhar card) में आप अपना फोटो भी कई बार बदलवा सकते हैं।